मनोज कुमार
आईपीएल हमेशा से ही युवा प्लेयर्स को एक बड़ा मंच प्रदान करता है, जहां वह अच्छा प्रदर्शन करके पूरी दुनिया को अपनी काबिलियत दिखा सकें। कुछ ऐसा ही कमाल पंजाब किंग्स के 24 साल के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य सहित कई युवा खिलाड़ियों ने इस बार कर दिखाया है। आईपीएल में सेंचुरी बनाने वाले प्रियांश आठवें अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों पर 103 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
जिंदगी हर किसी को अवसर जरूर देती है वाहवाही तो तब होती है जब आप मौके पर चौका लगाते हैं। प्रियांश आर्य की कहानी भी इसी लाइन को बयां करती है। बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सेंचुरी क्या लगाई, खिलाड़ी से लेकर पूर्व खिलाड़ी सब उनके मुरीद हो गए। कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो उन्हें जल्द भारतीय टीम से खिलाने के लिए भी दलीलें दे दीं।
दिग्नेश राठी
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर आईपीएल 2025 में छाए हुए हैं उन्होंने कई बड़े अंतरराष्टीय खिलाड़ियों को अपनी फिरकी में फंसाया है। लेकिन, अपने नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से उन पर दो बार जुर्माना लग चुका है। उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट भी मिले हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले राठी ने बाताया कि वह जश्न क्यों मनाते हैं।
दरअसल, मुबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ में जीत के बाद राठी ने बताया कि सुनील नरेन उनके हीरो हैं। ऋषभ पंत ने जब राठी को नरेन से मिलवाया तो निकोलस पूरन ने उनसे पूछा, तो बताओ, वो तो सेलिब्रेट नहीं करते, तुम क्यों करते हो? इस सवाल पर राठी ने सीधा जवाब दिया, मै दिल्ली से हूं। उनका जवाब सुनकर सुनील नरेन, पूरन और ऋषभ पंत हंस पड़े।
अनिकेत वर्मा
अनिकेत वर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस आईपीएल में खेल रहें हैं। अनिकेत ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करके सभी को चौंका दिया। अनिकेत ने पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से सिर्फ 41 गेदों पर 74 रन बनाए। यह विशुद्ध पॉवर-हिटिंग का प्रदर्शन था क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के नियमित अंतराल पर विकेट खोने के बावजूद वह अपना स्वाभाविक खेल खेलते रहे।
अनिकेत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान 35 रनों की तेज पारी खेलकर पहले ही सुर्खियां बटोर ली थीं लेकिन रविवार को वह बेहतरीन फॉर्म में दिखे और बड़े बल्लेबाजों के असफल होने के बाद, उनकी पारी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए और भी खास रही।
अनिकेत का जन्म झांसी में हुआ था लेकिन उन्होंने अपना ज़्यादातर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मध्य प्रदेश में खेला। यह युवा खिलाड़ी मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में शीर्ष स्कोरर था, जहां उन्होंने भोपाल लेपर्ड्स के लिए सिर्फ़ 6 मैचों में 273 रन बनाए, जिसमें 41 गेंदों में 123 रन की पारी भी शामिल थी।
विग्नेश पुथुर
विग्नेश पुथुर मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने तीन विकेट लेकर अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाया। पुथुर ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके। इनमें ऋतुराज गाकयवाड़, शिवम दूबे और दीपक हुड्डा के विकेट शामिल हैं। धोनी ने भी मैच के बाद उनकी तारीफ की थी। हांलाकि दूसरे ही मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
अश्विनी कुमार
23 साल के अश्विनी कुमार मुंबई इंड़ियन के तरफ से पहली बार खेले और इस युवा खिलाड़ी ने कप्तान को निराश नहीं किया। केकेआर के खिलाफ अश्विनी ने तीन ओवर में 37 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए। अगर हार्दिक उन्हें एक और ओवर देते तो शायद वह पंजा भी खोल देते। हालांकि इन चार विकेट के साथ भी अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया।
अश्विनी मोहाली के 23 साल के मीडियम पेसर हैं जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलते हैं। उन्होंने अब तक दो फर्स्ट कलास, 4 लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई है। 2025 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियन ने 30 लाख रुपये में साइन किया था।
प्रिंस यादव
प्रिंस यादव लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी हैं। प्रिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक विकेट लिया। प्रिंस ने ट्रेविस हैड को आउट किया था। यह उनका आईपीएल में दूसरा ही मैच था। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले थे, जिसमें उन्होंने चार ओवर में 47 रन दिए थे लेकिन तब वह एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए थे। अब अपने दूसरे मैच में ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और एक विकेट लेते ही सोशल मीडिया पर आईपीएल की नई सनसनी बन गए हैं।