प्रियांश आर्य की सेंचुरी बहुत कुछ बयान करती है

प्रियांश आर्य की सेंचुरी बहुत कुछ बयान करती है

मनोज कुमार

पंजाब किंग्स के 24 साल के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य आईपीएल में सेंचुरी बनाने वाले आठवें अनकैप्ड (जिसका इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ) खिलाड़ी बन गए हैं। प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से मात दी।

जिंदगी हर किसी को अवसर जरूर देती है वाहवाही तो तब होती है जब आप मौके पर चौका लगाते हैं। प्रियांश आर्य की कहानी भी इसी लाइन को बयां करती है। 24 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सेंचुरी क्या लगाई, खिलाड़ी से लेकर पूर्व खिलाड़ी सब उनके मुरीद हो गए। कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो उन्हें जल्द भारतीय टीम से खिलाने के लिए भी दलीलें दे दीं।

वैसे धोनी की टीम के ख़िलाफ 39 गेंदों पर सेंचुरी जड़ने वाले प्रियांश की कहानी किसी सिनेमा  से कम नहीं। अगर किस्मत ने प्रियांश आर्य का साथ दिया होता तो यह बल्लेबाज़ 2020 अंडर-19 विश्व कप में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए दिखते लेकिन बीसीसीआई  के एक नियम के चलते वो अयोग्य करार कर दिए गए। वह अलग-अलग आईपीएल टीम के ट्रेनिंग कैंप के जुड़े लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगा, लेकिन कहते हैं कि जिंदगी हर किसी को मौका देती है दिल्ली के अशोक नगर के रहने वाले प्रियांश के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।

साल 2024 में दिल्ली की अपनी लोकल लीग ‘दिल्ली प्रीमियर लीग’ का आयोजन हुआ। यही मौक़ा था पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़ खींचने का और प्रियांश ने एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए। प्रियांश का पूरी लीग में प्रदर्शन बेहतरीन रहा। जिन IPL टीमों ने उन्हें ट्रेनिंग कैंप से ही घर लौटा दिया था, नीलामी के दिन उन्हीं टीमों में प्रियांश को शामिल करने के लिए होड़ लग गई। बैंगलुरु, दिल्ली और पंजाब के बीच हुई बिडिंग वॉर में यह तय हुआ कि प्रियांश पंजाब के लिए खेलेंगे।