हिमांक द्विवेदी
सोशल मीडिया के अनुसार वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। ये दोनों करीब एक साल से अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इनके बीच तलाक की संभावना है। इस खबर पर अब तक सहवाग और आरती दोनों ने चुप्पी साधी हुई है। सहवाग ने हाल के दिनों में अपनी पत्नी आरती के साथ कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की है। हालांकि उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल में पुरानी तस्वीरें जरूर मौजूद हैं।
दिलचस्प बात यह है कि सहवाग इंस्टाग्राम पर आरती को फॉलो भी नहीं कर रहे जबकि आरती का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है। पिछले कुछ वर्षों से भारतीय क्रिकेटरों के परिवारों के बीच कलेश की घटनाएं देखने को मिल रही है। पहले हार्दिक पांड्या का परिवार टूटा। फिर युजवेंद्र चहल और धनुश्री की खबरों ने खूब तुल पकड़ा। अब मनीष पांडे और वीरेंद्र सहवाग की खबर फैंस के बीच नें चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस घटना के साथ ही सहवाग एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले हैं। सहवाग ने दिसंबर 2004 में आरती से शादी की थी। इस दंपति के दो बेटे हैं – आर्यवीर, जिनका जन्म 2007 में हुआ और वेदांत, जो 2010 में पैदा हुए।
हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने अपने बेटे आर्यवीर की बल्लेबाजी पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया। आर्यवीर ने मेघालय के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए 309 गेंदों पर 297 रन बनाए। यह पारी शानदार थी लेकिन वह अपने पिता के 319 रनों के रिकॉर्ड से 23 रन पीछे रह गए।
सहवाग ने सोशल मीडिया में अपने बेटे को बधाई देते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा – शानदार खेला आर्यवीर। 23 रन से फेरारी मिस कर गए लेकिन मेहनत जारी रखो और कई सेंचुरी, डबल और ट्रिपल बनाओ।
सहवाग ने 2015 में हर्षा भोगले के साथ एक इंटरव्यू में वादा किया था कि अगर उनके बेटे उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर तोड़ेंगे तो वह उन्हें एक फेरारी गिफ्ट करेंगे।
फिलहाल सहवाग और आरती की शादीशुदा जिंदगी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह खबर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है।