संजू सैमसन और केसीए के बीच विवाद राहुल द्रविड़ ने बचाया करियर

आयुषी सिंह

भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच चल रहा विवाद इन दिनों सुर्खियों में है। संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने कहा कि केसीए उनके बेटे का करियर बर्बाद करना चाहता था। इसी दौरान भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने हस्तक्षेप किया और सैमसन के करियर को बचाने में                       उनका बड़ा हाथ रहा।

यह विवाद तब और बढ़ गया जब संजू सैमसन ने विजय हजारे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। इसके कारण उन्हें चैम्पियंस से भी बाहर रखा गया। इस निर्णय का सीधा असर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर पड़ा।

संजू के पिता ने कहा कि संजू जब 11 साल के थे, तब स केसीए ने उनका करियर खत्म करने की
ठान ली थी लेकिन 2013 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में चयन होने के बाद राहुल द्रविड़ ने उन्हें अपने गाइडन्स में लिया और उन्हें लगातार प्रेरित किया।  उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब संजू और उनका परिवार निराशा में डूबा हुआ था। घर का माहौल बेहद उदास था। तभी राहुल द्रविड़ का फोन आया। इस कॉल ने न केवल संजू बल्कि पूरे परिवार की किस्मत बदल दी।

तब संजू ने रोते हुए फोन उठाया था। कॉल के बाद उसने कहा यह राहुल सर थे। तब द्रविड़ न उनसे कहा था कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी उनसे बेशक ईर्ष्या करते हैं लेकिन उन्हें अपना मनोबल बनाए रखना है। संजू ने कहा कि उन्होंने मेरा पूरा ख्याल रखा है और एनसीए के लिए तैयार रहने को कहा है।

संजू सैमसन के पिता ने आगे कहा कि राहुल द्रविड़ ने केसीए के खिलाफ उच्च स्तर पर काम किया और संजू को प्रेरित किया कि वह केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि राहुल सर ने संजू को आगे बढ़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया।  उन्होंने यह भी बताया कि राहुल द्रविड़ की गर्मजोशी और उदारता ने संजू के करियर को नई दिशा दी। अगर आज संजू इस मुकाम पर हैं तो वह राहुल सर की बदौलत हैं। उन्होंने हमारे मुश्किल समय में सहारा दिया और हमें हारने नहीं दिया।

इस घटना से यह साफ होता है कि राहुल द्रविड़ ने न केवल एक कोच के रूप में बल्कि एक मेंटर और मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है।