गुजरात की शानदार बल्लेबाजी के सामने होगा राजस्थान के तगड़े गेंदबाजी आक्रमण का इम्तिहान

Date:

Share post:

IPL T20 Finals

By Saba Karim

IPL T20 Finals : जिस तरह हम सब उम्मीद कर रहे थे कि आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच
होने वाले मुकाबले में काफी रोमांच देखने को मिलेगा, क्योंकि आरसीबी की
टीम पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी बड़ी टीम को हरा कर आ रही
थी, लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और इसकी बड़ी वजह यह भी है कि इतने
बड़े मैचों में अगर आपकी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही फ्लॉप हो जाएं तो
आपकी टीम तो वैसे ही पिछड़ जाती है और ऐसा ही कुछ हमें क्वालिफायर 2 में
देखने को मिला, जहां आरसीबी के सभी बड़े खिलाड़ी या ये कहें कि मैच विनर
खिलाड़ी इस अहम मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए।

हालांकि, रजत पाटीदार ने एक बार फिर अपने हुनर को जरूर दिखाया लेकिन
उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। यही कारण है
कि आरसीबी इस मैच में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और वैसे भी जोस बटलर
जिस तरह की फॉर्म में है उन्होंने इस लक्ष्य को और आसान बना दिया। वहीं
अगर दूसरी ओर देखें तो अहमदाबाद के मैदान पर वैसे भी यह सीजन का पहला मैच
खेला जा रहा था। ऐसे में विकेट भी एकदम फ्रेश थी और शायद इसीलिए संजू
सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया क्योंकि वह जानते थे कि
दूसरी पारी में यह विकेट बल्लेबाजी के लिए और बेहतर हो जाएगी।

इसके अलावा अगर हम फाइनल मुकाबले पर नजर डाले तो यह मैच काफी रोमांच भरा
होने वाला है। जहां गुजरात टाइटंस पहले क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स
को हरा कर फाइनल में पहुंची थी तो वहीं राजस्थान ने पहले क्वालिफायर में
हार के बाद काफी अच्छा कमबैक किया है और क्वालिफायर 2 में आरसीबी को
हराया है, जहां आरसीबी इससे पहले एलिमिनेटर में लखनऊ की टीम को हरा कर
अच्छे मोमेंटम के साथ यहां अहमदाबाद के स्टेडियम पर पहुंची थी, लेकिन
यहां राजस्थान की तारीफ करनी होगी कि उनकी ओर से पूरा टीम एफर्ट देखने को
मिला।

राजस्थान की गेंदबाजी टीम की बड़ी ताकत है क्योंकि इनके पास ऐसे दो
स्पिनर हैं जो अपने पूरे 8 ओवर की गेंदबाजी करते हैं, युजवेंद्र चहल और
रविचंद्रन अश्विन की जुगलबंदी मैच विनर साबित हो सकती है। वहीं पेस में
इनके पास ट्रेंट बोल्ट मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर गुजरात की टीम देखें तो
इनके पास कई मैच फिनिशर मौजूद हैं और इस सीजन में टीम के सभी खिलाड़ियों
ने काफी प्रभावित भी किया है। ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस
निर्णायक मुकाबले में गुजरात के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के सामने
राजस्थान की तगड़ी गेंदबाजी होने वाली है जिससे यह मुकाबला दोनों टीमों
के लिए कठिन होने वाला है।

(लेखक पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज होने के अलावा चयनकर्ता भी रह चुके हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...