– Sourabh Arora 8th June :
मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में एक ऐसा सितारा उभरा, जिसने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। यहां हम बात कर रहे हैं 21 वर्षीय सुवेद परकार की, जिन्होंने मुम्बई की
और से खेलते हुए अपने पहले ही मैच में 252 रन जड़ दिये।
सुवेद ने 447 गेंदों का सामना करते हुए 252 रन बनाए। इसके साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में डैब्यू मैच में यह अब तक की पांचवीं सबसे बड़ी पारी है। उनसे पहले सकिबुल गनी ने इसी साल 341, अजय रोहरा ने चार साल पहले नॉटआउट 267, अमोल मुजुमदार ने 28 साल पहले 260 और बाहिर शाह ने
पांच साल पहले 256 रन की पारी खेली थी। सुवेद मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाया हो। इससे पहले यह कमाल मुंबई रणजी टीम के कोच अमोल मुजुमदार ने किया था। उन्होनें 1994 में अपने डेब्यू मैच में फरीदाबाद के नाहर सिंह
स्टेडियम में 260 रन बनाए थे।
सुवेद ने यह कमाल ऐसे समय में किया है जब उनकी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज – पृथ्वी शॉ (21) और यशस्वी जायसवाल (35) ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। सुवेद ने सरफराज के साथ मिलकर मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया और ऐसा कमाल किया जिसे बरसों याद रखा जाएगा। यहां तारीफ सरफराज खान की भी
होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक बार फिर अपनी काबिलियत को दर्शाते हुए 150 प्लस का स्कोर बनाया।
सुवेद अंडर 19 क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ खेल चुके हैं। सुवेद के कोच दिनेश लाड हैं जो रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर के भी कोच रहे हैं। वह रोहित शर्मा के ही स्कूल स्वामी विवेकानंद इंटरनैशनल स्कूल के ही छात्र रह चुके हैं। मज़ेदार बात यह है कि सुवेद को टेस्ट खिलाड़ी आजिंक्य रहाणे की जगह मुम्बई टीम में प्रवेश मिला था। आजिंक्य के साथ फिटनेस की समस्या चल रही है। सुवेद मुम्बई के बैटिंग ऑलराउंडर हैं जो ज़रूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन बॉलिग भी कर लेते हैं।