लेफ्ट आर्म स्पिनर कुमार कार्तिकेय में छिपी है बहुत आगे तक बढ़ने की क्षमता

Date:

Share post:

– Rishabh Chauhan

मध्य प्रदेश अगर इतनी आसानी से पंजाब को हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा है तो इसके पीछे कुमार कार्तिकेय की कड़ी मेहनत छिपी है। कार्तिकेय ने दूसरी पारी में 50 रन देकर छह खिलाड़ियों को आउट किया।

दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन ने दमदार खेल दिखाया और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कुमार कार्तिकेय ने तीसरे दिन अभिषेक शर्मा (17), शुभमन गिल (19), मनदीप सिंह (17), गुरकीरत सिंह मान (10), अनमोल मल्होत्रा (34) जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ों के विकेट हासिल किये। उन्हें पिच से टर्न और बाउंस मिला और गेंद को फ्लाइट देते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को अपनी गेंद से चकमा देने में सफल रहे। कार्तिकेय ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अपनी वैरिएशंस से सभी को चौंका दिया था। वह 20 लाख की कीमत में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने बीच-बीच में कैरम गेंद भी कीं।

कार्तिकेय के कोच संजय भारद्वाज हैं जिन्होंने गौतम गंभीर, अमित मिश्रा और उन्मुक्त चंद को कोचिंग दी है। नौ साल पहले कार्तिकेय जब 15 साल के थे तो वह दिल्ली में संजय भारद्वाज की एलबी शास्त्री एकेडमी में आ गए थे। उन्होंने अपने परिवार से वादा किया था कि वह क्रिकेट के लिए घर से कोई पैसा नहीं लेंगे। कार्तिकेय को दिल्ली में उनके दोस्त राधेश्याम के अलावा और कोई नहीं जानता था, जो लीग क्रिकेट खेलते थे।

राधेश्याम उन्हें कई एकेडमियों में ले गए लेकिन सभी ने मोटी फीस की मांग की। जब वे संजय भारद्वाज के पास गए और उन्हें बताया कि कार्तिकेय कोचिंग के लिए फीस देने की स्थिति में नहीं हैं तो वह उन्हें ट्रायल देने के लिए तैयार हो गए। संजय भारद्वाज नेट्स में उनकी एक गेंद से ही बेहद प्रभावित हो गए थे। वह कार्तिकेय के एक्शन से काफी खुश थे। कार्तिकेय ने मध्य प्रदेश के लिए आठ टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ विकेट लिए हैं।

2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह 5.05 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लेकर दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 24 वर्षीय इस गेंदबाज़ ने दस फर्स्ट-क्लास मैच और 19 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 42 और 18 विकेट हासिल किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...