– Akash Mishra
दिल्ली का दंगल हारने के बाद अब टीम इंडिया कटक रवाना हो चुकी है, और वहा पहुंचते ही भारतीय टीम मैनेजमेंट के जहन में कई तरह के सवाल हैं की ,क्या कुछ कॉम्बिनेशन खिलाया जाए, गेंदबाजी को कैसे धारदार बनाई जाए और फील्डिंगमें जो कुछ भी गलतियां भारतीय टीम ने की है उसको कैसे दूर किया जाए, क्योंकि कल दिल्ली के दंगल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 212 रनो का टारगेट रखा था, और अफ्रीकी टीम ने बहुत ही आराम से मैच को जीत लिया, साथ ही सवाल भी यही उठ रहा है की आखिर ऋषभ पंत ने चहल का सही तरह से गेंदबाजी में क्यों नहीं इस्तेमाल किया, क्या कारण रहा की भारतीय टीम जीता हुआ मैच हार गई
ITV GROUP के खेल संपादक राजीव मिश्रा से पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने खास बातचीत में कहा की, मुझे लगता है की बल्लेबाजी हमारी काफी अच्छी रही है, बहुत बड़ा हमको सुधार देखने को मिला, जिस तरह की शुरुवात हमारे दोनो ओपनर्स ने किया वो काफी अच्छा था, साथ ही श्रेयस अय्यर ने नंबर 3 पर अच्छी बल्लेबाजी की और हमने पारी भी अच्छी तरह से अंत किया ,लेकिन थोड़ी बहुत जो कमजोरी नजर आई है वह गेंदबाजी में नजर आई है, मैच में हमारे गेंदबाजों ने अच्छी लेंथ के साथ गेंदबाजी नही की ,चाहे वह हर्षल पटेल हों या भुवनेश्वर कुमार हो हमने सोचा था ये दोनो यॉर्कर गेंद डालेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वहा पर इन दोनो ने छोटी गेंद डाल दी, अंतिम के ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा नही किया मुझे लगा हार का एक यह भी कारण हैं
दिल्ली के मैच में तेज़ गेंदबाजो की प्रदर्शन की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 43 रन दिए, तो आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन दिए, साथ ही सबा करीम ने स्पिनर्स को लेकर कहा की जिस तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए, हमारे स्पिनर्स ने सबको निरासजनक किया है, दिल्ली के मैच में स्पिनर्स का प्रदर्शन देखें तो अक्सर पटेल ने 4 ओवर में 40 रन दिए तो वही चहल ने 2.1 ओवर में 26 रन दिए,
बात चित के दौरान पूर्व क्रिकेटर ने ऋषभ पंत को लेकर कहा की पंत को इस आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरना होगा की उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी रही, खुद उनका फॉर्म अच्छा नजर आ रहा है, नंबर 4 पर वह बल्लेबाजी करने आएं, धमाकेदार उन्होंने पारी खेली, यह बहुत सारी चीज़ें सकारात्मक है और इन्ही सब पे पंत को काम करना होगा, और जैसे जैसे वह आगे बढ़ेंगे, कप्तानी में उनको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
अब देखना यह है की कल होने वाले दूसरे टी-20 मैच में एक बार जब पिच की रिपोर्ट आ जाएगी तो क्या कुछ प्रैक्टिस सेशन में नजर आने वाला है ,और हमारे टीम के तरफ से प्लेइंग-11 मे क्या कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.