आईपीएल 2023 का 22वां मैच रविवार को दोपहर तीन बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला सचिन तेंदुलकर के लिए काफी खास है. क्योंकि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इस मैच में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार ने अर्जुन तेंदुलकर को पहले ओवर की बॉलिंग भी कराई. मुंबई इंडियंस ने पहली बार अर्जुन को आईपीएल 2021 में 20 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन उनके एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.
अर्जुन तेंदुलकर ने पहले ओवर की बॉलिंग की
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 25 लाख रुपए में खरीदा था. इस सीजन में भी उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. लगातार दो सीजन बेंच पर बैठने के बाद अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल के 16वें सीजन के 22वें मैच में मिला. उन्होंने पहले ओवर की बॉलिंग भी की. बाएं हाथ के तेज बॉलर अर्जुन तेंदुलकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेल चुके हैं. अब उनके आईपीएल में खेलने का भी सपना सच हो गया है.
ऐसा रहा है उनका क्रिकेट करियर
अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पहली बार मुंबई की टीम से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने नवंबर 2022 में गोवा के खिलाफ लिस्ट में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर ने 223 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. लिस्ट ए मैच की बात करें तो उन्होंने आठ टी20 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. अब देखना है कि आईपीएल में वह कैसा प्रद्रशन करते हैं.