मोईन अली रविवार को अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं और उन्हें अपने बर्थडे पर ही लाखों रुपये का नुकसान हो गया। उन्हें सिर्फ लाखों का ही नुकसान नहीं हुआ, बल्कि उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट भी जुड़ गया। आईसीसी ने उन्हें ये सजा भी उस मैच में दी, जिसमें उन्होंने 2 साल बाद संन्यास से वापसी की। इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में संन्यास से वापसी की थी।
इस मुकाबले में उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन पर मैच फीस का 25 फीसदी फाइन लगाया गया है। उनकी एक टेस्ट मैच फीस 15 लाख रुपये के करीब हैं और 25 फीसदी फाइन यानी उन्हें 3.75 लाख का फाइन भरना होगा।आईसीसी के बयान के अनुसार मोईन को आर्टिकल 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। दरअसल पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से 5 ओवर पहले मोईन अपने बॉलिंग हैंड पर बाउंड्री पर स्प्रे करते हुए नजर आए।
ऐसा इसलिए हुआ क्यूँकि मोईन ने लंबे समय तक रेड बॉल से गेंदबाजी नहीं की थी। ऐसे में जब उन्होंने लंबे समय बाद रेड बॉल से गेंदबाजी की तो उनकी उंगलियों में सूजन आ गई, क्योंकि रेड बॉल की सीम उभरी हुई होती है। जिस वजह से उन्हें उंगलियों पर स्प्रे करने की जरूरत पड़ी, मगर उन्होंने ऐसा करने से पहले अंपायर में बात नहीं की थी।
36 साल के मोईन ने इससे पहले पिछला टेस्ट मैच सितंबर 2021 में खेला था। इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था, मगर स्पिनर जैक लीच के चोटिल होने की वजह से मोईन ने एशेज के लिए संन्यास से वापसी की। उन्होंने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 2 विकेट लिए थे।
इस साल मार्च में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर भी इसी वजह से 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने भी दर्द से आराम के लिए अपनी उंगली पर एक क्रीम का इस्तेमाल किया था। उन्होंने भी ऑन फील्ड अंपायर को इसकी जानकारी नहीं दी थी।