चंद्रपाल और वीवीएस लक्ष्मण के लिए यादगार रहा है बारबडोस का केनसिंग्टन ओवल मैदान

Date:

Share post:

कभी केनसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबडोस की पिच दुनिया की सबसे तेज़
पिचों में से एक हुआ करती थी। यहां 1997 और 2002 में खेले टेस्ट मैचों
में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों टेस्टों में
शिवनारायण चंद्रपाल ने सेंचुरी बनाई थी।

1997 में तो टीम इंडिया को चौथी पारी में जीत के लिए 120 रन का लक्ष्य
मिला था लेकिन वह 81 रन पर ही सिमट गई। 2011 में यहां खेले गए टेस्ट में
नतीजा नहीं निकल सका था। यह विराट कोहली का करियर का दूसरा टेस्ट था।
वीवीएस लक्ष्मण के लिए यह यादगार टेस्ट रहा जहां उन्होंने दोनों पारियों
में 80 से ज़्यादा का स्कोर बनाया था।

जब से पार्ट ऑफ स्पेन टेस्ट ड्रॉ हुआ है तब से टीम इंडिया के प्रशंसकों
की नज़र बारबडोस में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच पर टिक गई है। 27
जुलाई को होने वाले इस मैच में हर कोई मौसम का हाल जानना चाहता है। मैच
से ज़्यादा वैदर रिपोर्ट यहां ज़्यादा मायने रखती है। मौसम विभाग के
अनुसार इस मैच के दौरान बारिश की केवल आठ फीसदी सम्भावना है। यहां दिन का
तापमान 32 डिग्री और रात का 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। यानी दिन
और रात के तापमान में ज़्यादा फर्क नहीं है। हवा में नमी 85 फीसदी है
लेकिन दिन भर घने बादल रहने की उम्मीद है। ज़ाहिर है कि पिच पर तेज़
गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है।

भारतीय टीम में रोहित शर्मा कप्तान हैं तो हार्दिक पांड्या उपकप्तान
होंगे जबकि ईशान किशन, संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर होंगे। शुभमन
गिल और रुतुराज गायकवाड़ के अलावा मध्य क्रम में विराट कोहली और
सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज़ होंगे। स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा,
अक्षर पटेल, युजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हैं जबकि तेज़ गेंदबाज़ के
रूप में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सीराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और
उमरान मलिक हैं।

वहीं वेस्टइंडीज़ की कमान शाई होप के पास है जबकि हैटमायर और ओशाने थॉमस
की वापसी हुई है जबकि निकलस पूरन और जेसन होल्डर उपलब्ध नहीं होने की वजह
से वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...