एशेज सीरीज 2023 का पांचवां और आखिरी मैच लंदन में खेला जा रहा है जहां
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली पारी में
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दो विकेट लेने के साथ ही
उन्होंने इतिहास रच दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के
खिलाफ 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले तेज गेंदबाज बने। उन्होंने
ट्रेविस हैड के विकेट के साथ ही ये कमाल किया। पहली पारी में 20 ओवर की
गेंदबाजी में 49 रन देकर दो विकेट लिए।
एशेज में इससे पहले 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शेन
वॉर्न, डेनिस लिली, कर्टली एम्ब्रोस और ग्लेन मैक्ग्रा थे। तीनो ने यह
कमाल इंग्लैंड के खिलाफ किया। इनके बाद ऐसा कमाल करने वाले ब्रॉड चौथे
गेंदबाज बने लेकिन इंग्लैंड की तरफ से यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह
पहले गेंदबाज बन गए। एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाद शेन
वॉर्न थे जिन्होंने 195 विकेट लिए थे और इसके बाद दूसरे नंबर पर डेनिस
लिली (167 विकेट), ग्लेन मैक्ग्रा (157) तीसरे नंबर पर हैं। वहीं ब्रॉड
के नाम पर अब 151 विकेट हो गए हैं। अगर वह 7 विकेट और ले लेते हैं तो वह
मैक्ग्रा को पीछे छोड़ देंगे।
अगर ब्रॉड के करियर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह भी शानदार रहा है।
उन्होंने 307 टेस्ट पारियों में 600 विकेट लिए हैं। एक पारी में
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है। वे टेस्ट क्रिकेट
में 3 बार दस विकेट ले चुके हैं जबकि 20 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट
लिए हैं। वहीं वनडे फॉर्मेट में 121 मैच में 178 विकेट हासिल कर चुके
हैं। ब्रॉड स्विंग के फनकार तो हैं ही, साथ ही स्क्रैम्बल्ड सीम के भी
फनकार हैं। इसीलिए, उनकी गेंदें अंदर भी आती हैं और बाहर की ओर भी जाती
हैं, जो बल्लेबाज़ों के लिए अबूझ पहेली साबित होती है।