औरेंज आर्मी की किस्मत बदलने आ रहे हैं विटोरी, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया कोच

Date:

Share post:

~दीपक अग्रहरी

आइपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को अपना नया कोच बनाया है। विटोरी ब्रायन लारा की जगह लेंगे, जो इससे पहले सनराइजर्स के कोच थे। लारा ने आईपीएल 2022 के लिए हैदराबाद के बल्लेबाजी कोच और रणनीतिक सलाहकार का पद संभाला था। 2023 में टॉम मूडी के सनराइजर्स टीम में मुख्य कोच से इस्तीफे के बाद पूर्व वेस्टइंडीज़ खिलाड़ी ने मुख्य कोच की कमान संभाली थी। ब्रायन लारा दो साल हैदराबाद टीम से जुड़े थे। इस साल आइपीएल में 2016 की इस चैम्पियन टीम का प्रदर्शन बहुत साधारण था। टीम 14 मुकाबलों में से मात्र चार मैच जीत पाई थी और दस टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रहकर अपना सीजन खत्म किया था।
44 वर्षीय यह पूर्व कीवी गेंदबाज आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कोच रह चुके हैं। 2014 से 2018 तक विटोरी आरसीबी के हेड कोच थे। आईपीएल में कोच के तौर पर विटोरी ने आरसीबी टीम के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। इनकी कोचिंग में 2016 में यह टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी। 2016 के बाद अगले दो सीजन में बैंगलौर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। 2017 में आठवें और 2018 में छठे पायदान पर रहकर लचर प्रदर्शन के साथ विटोरी ने अपनी कोचिंग का कार्यकाल इस टीम के साथ खत्म किया था। वह सीपीएल में बारबडोस रॉयल्स, बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। वर्तमान में वह द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं। ऐसे में, इस पूर्व आरसीबी कप्तान के पास दुनिया भर में खेली जा रही विभिन्न टी20 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ कोचिंग का अनुभव हैं। उन्हें आधुनिक टी20 खेल कैसे खेला जा रहा है, इसकी भी बखूबी समझ है। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ विटोरी आइपीएल में छह साल बाद वापसी करने वाले हैं। अपने अपार कोचिंग  अनुभव से वह सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 के बाद आइपीएल ट्रॉफी दिलाने में मदद कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...