वर्ल्डकप नजदीक है सभी टीमें तैयारियों मे लगी हुई है। भारतीय टीम भी अपनी कमियों को दूर करने में लगी है लेकिन एक सवाल की क्या वर्ल्डकप की टीम में अश्विन को जगह मिलेगी या नहीं, इसको लेकर अभी भी बहस हो रही है। कई दिग्गजों का मानना है कि अश्विन टीम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं क्योंकि टीम के पास छोटे फॉर्मेट में कई ऐसे स्पिनर हैं जो वनडे और टी-20 में प्रभाव डाल सकते हैं। लेकिन वहीं, अश्विन ने खुद के चयन को लेकर अपनी राय दी है और कहा कि यह उनके हाथ में नहीं हैं। अश्विन ने विश्व कप में खुद के चयन को लेकर अपनी बात कही है।
अश्विन ने कहा कि, “मैंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि मैं उस चीज़ के बारे में नहीं सोचूंगा जो मेरे हाथ में नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो मैं जीवन और अपने क्रिकेट के मामले में बहुत अच्छी स्थिति में हूं और मैं अपनी विचार प्रक्रिया से नकारात्मकता बातों को दूर रखने की हमेशा कोशिश करता रहता हूं। “
रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप के बाद वर्ल्डकप टीम का ऐलान हो सकता है। वहीं, एशिया कप के लिए टीम का ऐलान 20 अगस्त को होने के आसार हैं। अश्विन ने आगे कहा, ” मुझे लगता है आप दो चीजों को जोड़ रहे हैं। चोट के कारण मैंने संन्यास के बारे में नहीं सोचा। शायद यह भी एक कारण था और मुझे यकीन नहीं था कि मैं इससे कैसे उबर पाऊंगा क्योंकि मैं अपने शरीर का विशेषज्ञ नहीं हूं और फिर मेरे करियर को लेकर कुछ अनिश्चितता थी और मैं बस ऐसा ही सोच रहा था नकारात्मक सोचना बहुत आसान है।
अश्विन ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा है कि, “एक ऐसा भी क्षण आया था, जब मैं शायद सोच रहा था कि मैं इससे वापस नहीं आ पाऊंगा यह सिर्फ एक विचार था और मैं बस इस पर स्पष्टीकरण देना चाहता हूं लेकिन अभी मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहा हूं और मेरे पास काफी अनुभव है। मैं एक समय में एक दिन ले रहा हूं। ” बता दें कि एशिया कप का आगाज 30 सितंबर से होने वाला है तो वहीं विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा।