धमाल मचाने वाले साईं सुदर्शन ने लिया बड़ा फैसला,काउंटी क्रिकेट में अब खेलेंगे

Date:

Share post:

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के उभरते खिलाड़ी साई सुदर्शन ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। साई सुदर्शन का पिछले 1 साल में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अपनी पारी से सभी को प्रभावित किया था। अब सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है.

साईं सुदर्शन ने काउंटी टीम सरे के साथ 3 मैचों का अनुबंध किया है। इसमें वह 3 सितंबर के वारविकशायर उसके बाद 19 से 22 सितंबर तक नॉर्थेम्प्टशायर और आखिरी मुकाबला 26 से 29 सितंबर तक हैम्पशायर की टीम के खिलाफ खेलना है।साईं सुदर्शन ने हाल में ही श्रीलंका में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय ए टीम का नेतृत्व भी किया था।

इस टूर्नामेंट में साईं सुदर्शन ने पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के साथ कुल 220 रन बनाए थे। सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम के लिए खेलते हैं। साईं सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम से खेलते हुए अब तक लिस्ट-ए में कुल 8 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 42.71 के औसत से कुल 598 रन अब तक बनाए हैं। साईं को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे के तौर पर देखा जा रहा है और जल्द ही उनकी भी टीम इंडिया में एंट्री देखने को मिल सकती है। साईं सुदर्शन के अलावा कई अन्य भारतीय खिलाड़ी इस काउंटी सीजन में पहले ही खेलते हुए दिख चुके हैं। सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और इस साल के फाइनल में उन्होंने अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के दौरान शानदार 96 रन बनाए। आईपीएल 2023 में सुदर्शन ने आठ पारियों में 141.40 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र के लिए खेलने से पहले लाइका कोवई किंग्स के लिए इस साल के तमिलनाडु प्रीमियर लीग में छह मैचों में 371 रन बनाए।

सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने एक बयान में कहा, “साई सीज़न के अंतिम तीन मैचों के लिए बल्लेबाजी विकल्पों में इजाफा करेंगे और हम ड्रेसिंग रूम में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।” सुदर्शन इस अवधि में सरे के दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं, जबकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच भी सीज़न के आखिरी भाग के लिए क्लब में वापस आ गए हैं। सरे वर्तमान में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन के टेबल-टॉपर्स हैं, जो एसेक्स से 17 अंकों से आगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...