वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड्स टीम का हुआ ऐलान, इन दो अनुभवी खिलाड़ियों की हुई वापसी

Date:

Share post:

वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में दो अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी है, जो काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। वैन डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन को अगले महीने से भारत में शुरू हो रहे आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड की टीम में शामिल किया है।

स्क्वॉड में भारतीय मूल के तीन खिलाड़ियों विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु और आर्यन दत्त को भी जगह मिली है। विक्रमजीत का जन्म पंजाब के चीमा खुर्द में हुआ था और वह सात साल की उम्र में नीदरलैंड चले गए थे। तेजा की बात करें, तो उनका जन्म आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। तेजा ने न्यूजीलैंड की घरेलू टीम ऑकलैंड का भी प्रतिनिधित्व किया हुआ है। यह जोड़ी उस टीम का हिस्सा नहीं थी, जिसने इस साल की शुरुआत में आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में उपविजेता रहकर विश्व कप में अपनी जगह पक्की की थी, लेकिन उन्हें मैन इवेंट के लिए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। वैन डेर मेरवे और एकरमैन दोनों नीदरलैंड की टीम के लिए भरपूर अनुभव लेकर आए हैं, जिसके कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स हैं।

नीदरलैंड की टीम 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और तीन अक्टूबर को भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। इसके तीन दिन बाद वह हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 6 अक्टूबर को विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। नीदरलैंड की टीम भी हर टीम की तरह 9 मुकाबले खेलने वाली है। भारत और नीदरलैंड का मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच होगा। नीदरलैंड की टीम पांचवीं बार विश्वकप में भाग ले रही है. जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। नीदरलैंड की टीम भी हर टीम की तरह 9 मुकाबले खेलने वाली है। भारत और नीदरलैंड का मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच होगा।

नीदरलैंड की वर्ल्ड कप स्क्वॉड इस प्रकार है
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डाउड, बैस डिलीड, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...