रवींद्र जड़ेजा ने बनाया नया कीर्तिमान, कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय

Date:

Share post:

~दीपक अग्रहरी

शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के अंतिम सुपर 4 मुकाबले के दौरान रवींद्र जड़ेजा ने एक शानदार उपलब्धि दर्ज की है। बांग्लादेश के बल्लेबाज शमीम हुसैन को आउट करते ही रवींद्र जड़ेजा वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए और इसी के साथ ही वह वनडे क्रिकेट में 200 विकेट और 2000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की विशेष सूची में कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय बने हैं। जडेजा यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस विशेष सूची में श्रीलंका के महान आलरांउडर सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने 445 मैच खेलकर 323 विकेट और 13430 रन बनाए हैं, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः शाहिद आफरीदी (8064 रन, 395 विकेट) और वसीम अकरम (3717 रन 502 विकेट) हैं। रवींद्र जडेजा वनडे में 200 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले सातवें भारतीय भी बने हैं। अनिल कुंबले (337), जवागल श्रीनाथ (315), अजीत अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (251) अन्य खिलाड़ी हैं।
ऑलराउंडर जडेजा क्रिकेट के तीनों फार्मेट में भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। भारत के लिए 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाला यह खिलाड़ी वनडे और टेस्ट दोनों में 2,500 से अधिक रन बनाए हैं। जडेजा ने सफेद जर्सी में 275 विकेट लिए हैं।
34 वर्षीय खिलाड़ी के नाम वनडे फार्मेट में सात बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कीर्तिमान दर्ज है। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ 5/36, 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ था। जडेजा ने अपने पहले विकेट के रुप में रिकी पोंटिंग को आउट किया था। 2009 में वडोदरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच के दौरान जडे़जा ने ऐसा किया था। सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी के नाम टी20ई में 51 विकेट भी हैं। रवींद्र जड़ेजा 54 विकेट लेकर कपिल देव से आगे आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...