आईसीसी ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के वैन्यू और तारीखों का किया ऐलान, जानेंकहां-कहां है मुकाबले

Date:

Share post:

आईसीसी ने 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए आयोजन स्थलों का
ऐलान कर दिया है जो अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है जिसमे तीन
वैन्यू अमेरिका और सात वैन्यू वेस्टइंडीज के लिए चुने गए हैं। अमेरिका
में डैलस, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क को चुना गया है जबकि वेस्टइंडीज में
एंटीगा और बारबुडा, बारबडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, त्रिनिदाद
और टोबैगो और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में मुकाबले खेले जाएंगे।

2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और ये
वर्ल्ड कप कई मायनों में बेहद खास है। यानी टीमों की संख्या पिछले
आयोजनों की तुलना में काफी बढ़ी है। 20 टीमें कुल 55 मैच खेलती हुए नजर
आएंगी जो चार जून से 30 जून तक होंगे। 20 टीमें में से 15 टीमों की पहले
ही पुष्टि हो चुकी है। आने वाले महीनों में बचे पांच टीमों का फैसला
होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज को मेजबान होने का लाभ मिला और ये पहले ही
2024 टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना चुके हैं। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के टॉप
आठ में रहने वाली टीमें जिसमें भारत,पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड,
नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका टूर्नामेंट का हिस्सा
होंगे। पिछले टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद टीम रैंकिंग में अपनी
अच्छी स्थिति के कारण बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने क्वालीफाई कर लिया
है। अब तक आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने क्वालीफायर खेलकर
अपनी जगह पक्की कर ली है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने बयान में कहा,
”हमें उन सात कैरेबियाई स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो अब
तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। इस
प्रतियोगिता में 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। ये सभी खिलाड़ियों और
प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं। यह वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी का
तीसरा सीनियर पुरुष टूर्नामेंट होगा। यह क्रिकेट प्रशंसकों को अनूठा मौका
देगा। मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज और सात मेजबान सरकारों को उनके योगदान के
लिए आभारी हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...