शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी जड़कर कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

Date:

Share post:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी। इस सेंचुरी के जड़ते ही गिल ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। गिल के नाम वनडे में 35 इनिंग के बाद सबसे ज्यादा रन (1900) बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था। इस साल वनडे में 1200 रन के आंकड़े पर भी पहुंच गए हैं। शुभमन गिल का बल्ला रन उगल रहा है साल 2023 में वह नई रन मशीन बनकर उभरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने एक और अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। इसके साथ ही गिल ने हाशिम अमला के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वह 35 पारियों में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

35 पारियां पूरी करने के बाद वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने 35 वनडे पारियों 1900 से ज्यादा रन बनाकर हाशिम अमला का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। गिल से पहले 35 पारियों के बाद हाशिम अमला ने 1844 रन बनाए थे। अब यह रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज हो गया है।

25 वर्ष की आयु से पहले एक कैलेंडर वर्ष में पांच या अधिक वनडे शतक
सचिन तेंदुलकर, 1996
ग्रीम स्मिथ, 2005
उपुल थरंगा, 2006
विराट कोहली, 2012
शुभमन गिल, 2023

इतना ही नहीं शुभमन गिल ने एक कैलेंडर साल 1200 रन पूरे करने का कमाल किया है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने एक कैंलेडल ईयर में 1894 बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। गिल अभी सचिन से करीब 700 रन पीछे हैं। उनके पास वर्ल्ड कप में इसे तोड़ने का मौका है। बता दें कि शुभमन गिल भारत के किंग यानी विराट कोहली के नक्श-ए-कदम पर चल रहे हैं। साल 2023 में विराट ने तीनों फॉर्मेट की 22 पारियों में 5 शतक जड़े हैं। वहीं, शुभमन गिल 39 पारियों में 7 शतक जड़ चुके हैं। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 97 गेंद पर 104 रन की पारी खेली। इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...