अफगानिस्तान ने किया वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर,वर्ल्ड चैंपियन को हराया

Date:

Share post:

वर्ल्ड कप 2023 का पहला उलटफेर हो चुका है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे की टीम अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ पहली हार है। मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच हार चुकी अफगानिस्तान ने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा। अफगानिस्तान ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग रहमानुल्लाह गुरबाज की 80 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 284 रन बनाए थे।

अफगानिस्तान से मिले 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो सिर्फ रन बनाकर आउट हुए। बेयरस्टो को फजलहक फारूकी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद जो रूट भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। रूट 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुजीब उर रहमान ने बोल्ड किया। इसके बाद सभी की नजरें डेविड मलान पर थीं, लेकिन मलान ज्यादा देर अफगान स्पिनर्स का सामना नहीं कर सके। वह 39 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड ने नियमति अंतराल पर विकेट गंवाए। एक तरफ से इंग्लैंड की टीम नियमति अंतराल पर विकेट खो रही थी। वहीं दूसरी तरफ से हैरी ब्रूक लगातार रन बना रहे थे. वह आसानी से चौके लगा रहे थे। हालांकि, ब्रूक के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। इस दौरान जोस बटलर नौ लियाम लिविंग्सटोन 10, सैम कर्रन 10 और क्रिस वोक्स 09 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हैरी ब्रूक भी पवेलियन लौट गए। ब्रूक ने 61 गेंदों में 66 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला अंत में आदिल रशीद ने 13 गेंदों में 22, मार्क वुड ने 22 गेंदों में 18 और रीस टॉप्ले ने सात गेंदों में 15 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया।

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 37 रन देकर तीन और मुजीब उर रहमान ने 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद नबी ने सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट झटके। इसके अलावा फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को एक-एक सफलता मिली। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने दिखाया की इस वर्ल्ड कप में हल्के में नया लिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...