स्पिनर भी देते हैं भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों को बड़ी ताक़त

Date:

Share post:

~हर्ष राज

इस वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के स्पिनरों ने काफी प्रभावित किया है। भारत के पास जहां लेफ्ट आर्म चाइनामैन कुलदीप यादव और बाएं हाथ के आर्थोडॉक्स स्पिनर रवीद्र जडेजा ने अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी संभाला है, वही साउथ अफ्रीका की उम्मीद लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी पर टिकी है।

कुलदीप यादव ने जहां अब तक सात मैचों में दस और जडेजा ने सात मैचों में नौ विकेट हासिल किए है। वहीं केशव महाराज ने छह मैचों में 11 और तबरेज शम्सी ने  दो मैचों में छह विकेट हासिल किए है।

वैसे कोलकाता में अब तक खेले गए वर्ल्ड कप के दो मैचों में ज़्यादा रन नहीं बने हैं। यहां स्पिनरों को भी तेज़ गेंदबाज़ों की तरह ही क़ामयाबी मिली है। यह खासकर केशव महाराज और कुलदीप यादव के लिए अच्छी खबर है। दोनों फ्रंटलाइन स्पिनर हैं। यह दोनों टीमों के कप्तानों पर निर्भर करेगा कि वे इनका किस तरह से इस्तेमाल करते हैं।

कौन किस पर कितना भारी ? कुलदीप यादव रनों पर नियंत्रण रखते हैं। इस बार उनकी गेंदबाज़ी में गति भी दिखाई दे रही है। यानी बल्लेबाज़ को बहुत कम समय मिल पाता है। इसीलिए दस ओवर में चार से भी कम की इकोनॉमी रेट से वह बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का सबब रहे हैं।  जब उनकी गेंद आखिरी क्षणों में टर्न होती है तो वह बल्लेबाज़ों के लिए और भी बड़ी परेशानी खड़ी कर देते हैं।  वहीं जडेजा को भी अच्छा खासा अनुभव है। किस वक्त कैसी गेंदबाजी करनी है, इसका उन्हें अच्छा अनुभव है और यह अनुभव इन दिनों उनकी गेंदबाज़ी में बखूबी दिख रहा है। दूसरी ओर केशव महाराज भी  उंगलियों के इस्तेमाल से बल्लेबाज़ों के हिसाब से गेंदबाज़ी करते हैं और इस वर्ल्ड कप में वह टीम की स्पिन बॉलिंग में सबसे बड़ी ताक़त हैं। वहीं तबरेज शम्सी भी कुलदीप यादव जैसे लेफ्टआर्म चाइनामैन हैं। उन्हें मौके कम मिले हैं लेकिन जितने मिले हैं, उनमें उन्होंने काफी प्रभावित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...