क्या हार्दिक और बुमराह में अनबन है….बुमराह के एक पोस्ट ने उलझाया

Date:

Share post:

क्या हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह में कोई अनबन है। क्या बुमराह को हार्दिक का मुम्बई इंडियंस में लौटना अच्छा नहीं लगा। क्या बुमराह का इस टीम के लिए कप्तानी का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरे हुए हैं।

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर कृष्णामचारी श्रीकांत ने कहा है कि हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी से जसप्रीत बुमराह आहत हो सकते हैं क्योंकि वह मानकर चल रहे होंगे कि रोहित के बाद वही कप्तानी की बागडोर सम्भालने वाले हैं। कभी दोनों एक टीम में थे लेकिन हार्दिक पांड्या ने दो साल गुजरात टाइटंस की कप्तानी सम्भाली और अब उनकी घर वापसी हो गई है। आईपीएल के अगले सीज़न से पहले मुंबई इंडियंस ने कैश डील पर गुजरात टाइटंस से उन्हें ट्रेड किया है।

बुमराह मुम्बई इंडियंस से सबसे पहले 2015 में खेले थे। उनके टीम में आने के बाद से मुम्बई टीम ने चार खिताब जीते जिसमें बुमराह का बड़ा योगदान रहा। मगर अब उनकी एक पोस्ट ने तूफान खड़ा कर दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है – Silence is sometimes the best answer यानी कई बार मौन सबसे बढ़िया जवाब होता है। श्रीकांत ने कहा है कि बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं। किसी भी फॉर्मेट में उनकी गेंदबाज़ी को भुलाया नहीं जा सकता।

श्रीकांत ने मुंबई टीम में जसप्रीत बुमराह के हालात की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स में रवींद्र जड़ेजा से की है। श्रीकांत को भरोसा है कि टीम मैनेजमेंट इस मुद्दे का समाधान ज़रूर निकालेगा। उन्होंने आगे बुमराह के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में कोई भी खिलाड़ी आहत महसूस करेगा। जडेजा के मामले में कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने स्थिति को सम्भाल लिया था लेकिन वहां भी ऐसी ही ग़लतफहमियां हुई थीं।

वहीं खबरें तो यहां तक हैं कि हार्दिक के लौटने पर बुमराह ने गुस्से में मुम्बई इंडियंस के इंस्टाग्राम पेज को अन-फॉलो कर दिया था। मगर बुमराह के नए पोस्ट से सारी ग़लतफहमियों पर विराम लग गया है लेकिन यह मानना होगा कि बुमराह को एक समय हार्दिक का टीम में लौटना खटका ज़रूर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...