साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शमी का रिप्लेसमेंट होगा ये तेज़ गेंदबाज़, क्या मिलेगा डेब्यू करने का मौका

Date:

Share post:

सेंचुरियन में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है।
तेज गेंदबाज आवेश खान को साउथ अफ्रीका में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के
लिए टीम इंडिया के दल में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ
अफ्रीका के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज खत्म करने के
बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के
मैदान पर खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों
से हराया। अब टीम इंडिया को अगर सीरीज हार से बचना है तो उसे किसी भी
कीमत पर केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी।

मोहम्मद शमी की जगह आवेश खान को टीम में शामिल किया गया जो सीरीज से पहले
ही इंजरी के कारण बाहर हो गए थे। आवेश खान ने भारत के लिए अभी तक केवल
वनडे और टी20 ही खेले हैं। वनडे में आठ मैचों में नौ विकेट और वही टी20
के 19 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास में
क्रिकेट में खेले 38 मैचों में 149 विकेट उनके नाम रहे हैं। देखना ये भी
है कि इन्हे टीम में शामिल तो किया गया है पर क्या प्लेइंग 11 में जगह
मिलेगी क्योंकि मुकेश कुमार टीम में पहले से ही हैं जिन्हे पहले मैच में
नहीं खिलाया गया था। पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
के साथ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया था लेकिन प्रसिद्ध के
लिए डेब्यू मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 20 ओवर में 93 रन
खर्च कर दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। पहले मैच में भारत की ओर से
जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हो पाया। साउथ
अफ्रीका के गेंदबाजों के भारतीय तेज गेदबाज़ों से ज्यादा फायदा मिला।
रबाडा और बर्गर ने भारत के बालेबाज़ों को टिकने नहीं दिया । वहीं हमारे
गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे। साउथ अफ्रीका में भारत आज तक टेस्ट
सीरीज नहीं जीत पाया है और पहला टेस्ट हारने के बाद वो सपना अभी सपना ही
रह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...