साल 2023 में इन खिलाड़ियों का रहा है तीनों फॉर्मेट में बोलबाला

Date:

Share post:

साल 2023 कुछ खिलाड़ियों को बहुत रास आया है। पैट कमिंस एक कप्तान के तौर पर खूब चमके हैं। वहीं कुछ ऐसे भी बल्लेबाज रहें है जिन्होेंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खूब रन बनाएं है। ज्यादातर इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने ही जलवा बिखेरा है। एक नजर डालतें है इस साल के शीर्ष पांच बल्लेबाजों पर-

शुभमन गिल

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यह साल बहुत खास घटा है। उनकी प्रतिभा को लेकर कभी भी संशय नहीं था लेकिन बस यह देखना था कि महानता की झलक उनके खेल में कब दिखेगी। गिल ने इस साल अपने खेल से साबित किया है कि गावस्कर से तेंडुलकर और अब विराट के बाद युगीन बल्लेबाजों की महान फेहरिस्त को आगे बढ़ाने के वह सबसे बड़े हकदार हैं। गिल ने इस साल 48 मैच खेलते हुए 46 की औसत से 2154 रन बनाए हैं जिसमें सात सेंचुरी और दस हाफसेंचुरी शामिल हैं। गिल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने आप साबित किया है।

विराट कोहली

इस महान बल्लेबाज के लिए यह साल यादगार रहेगा। भले ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप न जीत पाई हो लेकिन व्यक्तिगत तौर पर विराट ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से भारतीयों के जख्म पर मरहम का काम किया है। वानखेड़े में 50वीं सेचुरी से लेकर एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट ने कायम किया है।  इस साल 35 मैच खेलते हुए 66 की औसत के साथ कोहली ने 2048 रन बनाए, जिसमें आठ सेंचुरी और दस हाफसेंचुरी भी जड़ी हैं।

डेरिल मिचेल

डेरिल मिचेल के शॉट अपने आप में बहुत आकर्षक होते हैं। मिचेल ने इस साल 51 मैच खेलकर 40 की औसत से 1989 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह सेंचुरी भी जड़ी है। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ दोनों मुकाबलों में मिचेल ने सेंचुरी बनाई थी।

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान ने अपने नए अंदाज से सबका दिल जीता है। वर्ल्ड कप में रोहित की धाकड़ शुरुआत  आने वाले बल्लेबाजों का काम आसान कर देती थी। 35 मैच खेलते हुए रोहित ने 48 की औसत से 1800 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित ने चार सेंचुरी और 11 हाफसेंचुरी भी जड़ी है।

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड ने शायद अपनी जिंदगी की दो सबसे अहम पारियां इसी साल खेली हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में 163 और वनडे वर्ल्ड कप में 137 – इन दो पारियों ने भारतीय प्रशंसकों के दिल तोड़ दिए। 31 मैच खेलते हुए हेड ने 43 की औसत से 1698 रन बनाए हैं। हेड ने इस साल तीन सेंचुरी और नौ हाफसेंचुरी भी जड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...