~प्राची कपरुवाण
ऑस्ट्रेलिया खिलाडी डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है। उन्होने पहले कहा था कि वह सिडनी मे पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बाद अपना टेस्ट करियर खत्म करेंगे लेकिन अब उनका कहना है कि वह वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लेंगे, पर अगर टीम को उनकी जरूरत पड़ेगी तो वह 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं।
37 वर्षीय वॉर्नर बुधवार को अपने होम ग्राउंड सिडनी पर अपना 112वां और अंतिम टेस्ट खेलेंगे, जिसमें उन्होंने 44.58 के औसत से 26 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी की मदद से कुल 8,695 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होने वनडे
मे 161 मैचों में 45.30 के औसत से कुल 6,932 रन बनाए हैं जिसमें 22 सेंचुरी शामिल हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया खिलाडियो मे केवल रिकी पॉन्टिंग ने 30 से अधिक वनडे सेंचुरी बनाई हैं। पॉन्टिंग ने वॉर्नर से 205 वनडे पारियां भी ज्यादा खेली थीं।
वॉर्नर ने कहा कि इस साल भारत मे विश्व कप जीतना बहुत बडी उपलब्धि थी और यह कुछ ऐसा था, जिसके बारे मे उन्होने पहले भी सोचा था। यह उनके लिए एक बहुत बडी उपलब्धियों मे से एक है क्योंकि भारतीय ज़मीं पर उनके खिलाफ खेलना और उनसे जीतना किसी चुनौती से कम नही था, जिसे जीतने मे वह और उनकी टीम बखूबी कामयाब हुई।
वॉर्नर दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे है। ये खिताब उनकी टीम ने 2015 मे न्यूजीलैंड और 2023 मे भारत के खिलाफ जीते। उन्होने 2015 में आठ पारियों में 49.28 के औसत और 120.20 के स्ट्राइक रेट से एक
सेंचुरी बनाई। उसी के साथ 345 रन बनाकर वह ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। 2023 विश्व कप में उन्होने 11 मैचों में 48.63 के औसत और 108.29 के स्ट्राइक रेट के साथ 535 रन के साथ सबसे
अधिक रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में दो सेंचुरी बनाईं। उन्होंने पिछला वनडे मैच अहमदाबाद में भारत के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल में खेला था। अगर वह चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेलते हैं तो यह मैच उनके वनडे करियर का आखिरी मैच होगा।