तीसरे वनडे में 190 रनों से दर्ज की जीत,ऑस्ट्रेलिया ने किया भारत का सूपड़ा साफ

Date:

Share post:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे भी गंवा दिया। भारत को 339 रन का विशाल लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम 150 भी नहीं बना सकी। भारत कि शर्मनाक हार के साथ सीरीज खत्म हुआ। पहले मुकाबले में 282 रन बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से चेज कर लिया। दूसरे मैच में हम 258 रनों का टारगेट चेज नहीं कर पाए। तीसरे मुकाबले में भारत को क्लीन स्वीप से बचना था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 338 रन बनाए तब भारतीय महिला टीम के लिए बहुत मुश्किल होने वाला था।

ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 328 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए लिए सर्वाधिक रन ओपनर फोएबे लिचफील्ड ने बनाए। उन्होंने 125 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के के जरिए 119 रन बनाए। कप्तान एलिसा हीली ने 85 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और तीन छक्के ठोके। जवाब में भारतीय पारी 32.4 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। भारत की छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। स्मृति मंधाना ने 29 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 25 रन का योगदान दिया। दीप्ति शर्मा 25 रन बनाकर नाबाद रहीं। कंगारू टीम के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने तीन जबकि मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने दो-दो विकेट चटकाए।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘वनडे सीरीज हमारे लिए अच्छी नहीं रही, हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. कुछ प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और हममें से कुछ को यह सोचने की जरूरत है कि हम कैसे बेहतर कर सकते हैं। जब हम लाल गेंद से खेल रहे होते हैं तो हमारे पास सोचने और उस पर अमल करने के लिए काफी समय होता है लेकिन सफेद गेंद के फॉर्मेट में ऐसा नहीं होता। हम काफी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अब हमें टी20 पर ध्यान केंद्रित करने और इस सीरीज से कुछ सकारात्मक बातें सीखने की जरूरत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...