भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने किया स्क्वाड घोषित, युवा खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Date:

Share post:

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सीरीज 11 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि अभी तक टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है। अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है। इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। यही कारण है कि अफगानिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 19 खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया है ।

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह सीरीज में खेले जाने वाले तीनों मैच में खेलते नजर नहीं आ सकते हैं। दरअसल वह हाल ही में हुई पीठ की सर्जरी से ठीक हुए हैं। इस बात की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी है। बोर्ड आगे यह भी कहा कि इब्राहिम जादरान, जिन्होंने शारजाह में यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान को 2-1 से सीरीज जीत दिलाई, भारत के खिलाफ भी अफगानिस्तान की कप्तानी करेंगे। इन सबके अलावा मुजीब उर रहमान की टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है। इन्हे यूएई के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था।इस टीम में छह स्पिन गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजी में फजल हक फारूकी और नवीन उल हक टीम में शामिल हैं।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद। नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...