सुहानी गुप्ता
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच
उनका 150वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा और वह यह कमाल करने वाले
दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
रोहित शर्मा ने इस सीरीज़ में 14 महीने बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
में वापसी की है। उन्होंने डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 19 सितंबर 2007 को
अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और अब इस सीरीज़ में वह टीम इंडिया
की एक बार फिर से कप्तानी कर रहे हैं। इस सीरीज के मोहाली में खेले गए
पहले मैच को भारत ने छह विकेट से जीता था। इसके बाद सीरीज का दूसरा टी20
मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद बेंगलुरु का एम.
चिन्नास्वामी स्टेडियम टी20 सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा।
रोहित ने अभी तक सबसे अधिक 149 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें
उन्होंने 31.07 के औसत से 3853 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार
सेंचुरी भी बनाई। उन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका और
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सेंचुरी बनाने का कमाल किया। इनमें इंग्लैंड के
खिलाफ उन्होंने सेंचुरी ब्रिस्टल में छह साल पहले बनाई।
रोहित के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और जॉर्ज डॉकरेल हैं जिन्होंने 134 और 128 मैच
खेले हैं। इसके बाद लिस्ट में पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 124
मैच खेले हैं और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 122 मैचों के साथ लिस्ट
में पांचवें स्थान पर हैं।
हालांकि रोहित शर्मा के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ का पहला मैच
यादगार नहीं रहा। वह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए लेकिन वह इस मैच को
ज़रूर यादगार बनाना चाहेंगे क्योंकि यह मैच उनके लिए खास है।