आईसीसी टी-20 रैंकिंग में यशस्वी और अक्षर पटेल की लम्बी छलांग

Date:

Share post:

~सुहानी गुप्ता

आईसीसी टी20 रैंकिंग में जहां यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल ने लम्बी
छलांग लगाई, वही रवि बिश्णोई की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली जबकि
सूर्यकुमार यादव अपने पहले स्थान पर बरक़रार हैं।

यशस्वी जायसवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 41 गेंद पर 60 और 34 गेंद पर 68
रन की पारी खेलीं और वह टीम के भरोसे के ओपनर साबित हुए और वह
बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने सात पायदान
का सुधार किया। वहीं अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 23
रन पर दो विकेट और दूसरे मैच में 16 रन पर दो विकेट हासिल किए और वह
गेंदबाज़ों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। इसी तरह अक्षर पटेल
ने ऑलराउंडरों की सूची में 12 पोजीशन का सुधार किया।

बल्लेबाज शिवम दुबे की 60 और 63 रन की लगातार नाबाद पारियों ने उन्हें
265वें से 58वें स्थान पर पहुंचने में मदद की। रुतुराज गायकवाड़ नौवें
नम्बर पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को न्यूजीलैंड के
खिलाफ खेली गई लगातार तीन हाफ सेंचुरी की बदौलत एक रैंक का फायदा हुआ है
जहां वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 763 अंक हैं। साउथ अफ्रीकी
टी20ई कप्तान एडेन मार्करम को रैंकिंग में नुकसान हुआ है जिससे वह
पांचवें स्थान पर लुढ़क गए हैं।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में शुभमन गिल बल्लेबाजों की सूची में सात पोजीशन
के सुधार के साथ 60वें स्थान पर हैं वहीं तिलक वर्मा बल्लेबाजों में तीन
पोजीशन ऊपर संयुक्त 61वें स्थान पर है और अर्शदीप सिंह गेंदबाजों में चार
पोजीशन ऊपर 21वें स्थान पर हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के
खिलाफ 56 और 100 रनों की पारियां खेलीं जिनमें दूसरी पारी में टीम इंडिया
उनकी सेंचुरी की मदद से मैच जीतने में सफल रही। गेंदबाज़ों की सूची में
इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद टॉप पर बने हुए हैं जबकि वेस्टइंडीज़
के अकील हुसैन दूसरे और श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा और महीश तीक्ष्णा
संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...