अपने पिता को याद करके भावुक हुए जसप्रीत बुमराह

Date:

Share post:

यशोदा बहुगुणा
जसप्रीत बुमराह को इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वह अपने पिता को याद करके भावुक हो गए। उन्होने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसमे वे काफी भावुक दिखाई दिए। उस पोस्ट पर उनकी पत्नी संजना गणेशन की भी प्रतिक्रिया आई। जसप्रीत बुमराह जब पांच साल के थे, तब उनके पिता जसबीर सिंह का देहांत हो गया था। उसके बाद उनकी परवरिश उनकी मां ने की जो अहमदाबाद के स्कूल में एक टीचर थीं।

जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपने इमोशंस को ज्यादा जाहिर नहीं करते। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी में आपकी कमी महसूस होती है। उन्होने कहा कि जब से मैं खुद पिता बना हूं तब से
मुझे यह बात समझ आई है और इसका एहसास हुआ कि मैंने अपनी जिंदगी में क्या मिस किया है। जसप्रीत बुमराह ने कहा – पापा ! हम आपको अच्छी यादों के साथ याद करते है  पर काश आप हमारे साथ होते। बुमराह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होने सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की फोटो को
शेयर किया।

जसप्रीत बुमराह के बेटे का जन्म पिछले साल चार सितम्बर को हुआ। उन्होंने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की उसमे जसप्रीत बुमराह अपने पिता की गोद में दिखाई दे रहे हैं। उनका ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
क्रिकेट की बात करें तो वह लगातार 140- 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं जिससे वह भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन जाते हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार था। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और दो मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज मे एक बार फिर से खेलते हुए नजर आएंगे और उनसे टीम इंडिया को काफी
उम्मीदें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...