छह नए खिलाड़ी शामिल होंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में

Date:

Share post:

साउथ अफ्रीका महिला टीम की घोषणा हो गई है। साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में इस बार छह नए खिलाड़ियों को  पहली बार टीम में  शामिल किया जा रहा है। वह छह खिलाड़ी हैं- तज़मीन ब्रिट्स, मसाबाता क्लास, अयांदा ह्लुबी, एलिज़ मेरी मेक्स, डेलमि टकर, मीके दे रिडेर। टीम में इस बार क्लोई ट्रायोन भी हैं, जो पिछली बार जून 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाई थी। बाकी के 7 खिलाड़ी वही रहेंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में खेले थे। वह खिलाड़ी है – लौरा वोलवार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, नादिया डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, मारज़ेन काप्प, सुने लू, नोन्कूलेकू म्लाबा।

टीम के हेड कोच हिल्टन मोरींग का कहना है कि महिला क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट की बात कम की जाती है और वह टेस्ट क्रिकेट से पहले जुड़े हुए नहीं थे इसलिए उनके पास एक अच्छा मौका है लंबे समय के बाद दोबारा एक टेस्ट मुकाबला खेलने का खास तौर पर युवा खिलाड़ियों के लिए जो उत्साहित हैं टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए और खुद को एक नई चुनौती देने के लिए साथ ही अपनी कला का प्रदर्शन दिखाने के लिए। सीरीज का एक मात्र और इकलौता टेस्ट 15 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के वाका मैदान में खेली जाएगा।

साउथ अफ्रीका के सारे खिलाड़ी पहले से ऑस्ट्रेलिया में चल रही वनडे सीरीज खेलने के लिए मौजूद है। साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में आयाबोंगा खाका भी मौजूद है। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट खेलने से मना कर दिया।

साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम इस प्रकार है –
लौरा वोलवार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तज़मीन ब्रिट्स, मसाबाता क्लास, अयांदा ह्लुबी, एलिज़ मेरी मेक्स, डेलमि टकर, मीके दे रिडेर, नादिया डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, मारज़ेन काप्प, सुने लू, नोन्कूलेकू म्लाबा, क्लोई ट्रायोन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...