शार्दुल ठाकुर और हिमांशु मंत्री की रणजी सेमीफाइनल में सेंचुरी

Date:

Share post:

आशीष मिश्रा

रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन के सेमीफाइनल में दूसरा दिन बल्लेबाजों के नाम रहा। पहले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश और मुंबई ने टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

मध्य प्रदेश को विदर्भ के खिलाफ अभी 69 रन की बढ़त हासिल है। दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई क्रिकेट टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तमिलनाडु के 146 रन के जवाब में टीम ने 353 रन बना लिए हैं और 207 का
बढ़त बना ली है।

मुंबई-तमिलनाडु मैच का दूसरा दिन

तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 146 रन बनाकर सिमट गई थी। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने नौ विकेट पर 353 रन बना लिए हैं। तनुश कोटियन 74 और तुषार देशपांडे 17 रन बनाकर नाबाद हैं। मुंबई के लिए सबसे बड़ा स्कोर शार्दुल ठाकुर (109) ने बनाया। तमिलनाडु के लिए साई किशोर ने सबसे ज्यादा छह विकेट झटके और कुलदीप सेन ने दो विकेट चटकाए।

मुंबई को पहली पारी में शुरुआती झटके लगे थे और एक समय टीम के सात बल्लेबाज सिर्फ 106 रन पर पविलियन लौट गए थे। यहां से शार्दुल ने पारी को संभाला। उन्होंने 89 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की और उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के लगाए। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर की पहली सेंचुरीशतक रहा। वह 109 रन बनाकर आउट हुए।

मध्य प्रदेश-विदर्भ मैच का दूसरा दिन

विदर्भ की पहली पारी 170 रन पर सिमट गई। जवाब में मध्यप्रदेश की टीम 252 रन ही बना सकी। हिमांशु मंत्री ने मध्यप्रदेश के लिए सबसे बड़ी पारी (126) खेली। विदर्भ के लिए उमेश यादव और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। अक्षय वखारे ने दो विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 13 रन बना लिए हैं। ध्रुव शोरे 10 और अक्षय वखारे 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

हिमांशु मंत्री की छठी सेंचुरी

हिमांशु ने कमाल की बल्लेबाजी की और 265 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 126 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह 28 मैच की 46 पारियों में 38 के औसत से 1,837 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने छह सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी लगाई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...