भारत का नया रफ्तार का सोदागर मंयक यादव

Date:

Share post:

आशीष मिश्रा

भारतीय क्रिकेट में एक नए स्पीड स्टार की एंट्री हो गई है। 21 साल के मयंक यादव ने पंजाब के खिलाफ 156 की रफ्तार से गेंद फेंक कर हर किसी को हैरान कर दिया। पहले ही मैच में मयंक अपनी रफ्तार की वजह से चर्चा में आ गए हैं। इसके बाद से हर कोई इस गेंदबाज के बारे में जानना चाह रहा है। पंजाब के खिलाफ मैच में मयंक ने तीन विकेट भी झटके। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को पवेलियन भेजा। इस दमदार प्रदर्शन की वजह से मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

कौन हैं मयंक यादव
मयंक यादव का जन्म 17 जून, 2002 को दिल्ली में हुआ था। वह दिल्ली के पंजाबी बाग में रहते हैं। शनिवार को पंजाब के खिलाफ इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक को बचपन से ही रफ्तार पसंद है। वह जब आसमान में रॉकेट या प्लेन को उड़ता देखते थे तो काफी रोमांचित होते थे। वह दिल्ली के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। राइट आर्म के तेज गेंदबाज मयंक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं। मंयक साउथ अफ्रीका तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन को अपना आईडल मानते हैं।

मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स में जुड़ने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के नेट गेंदबाज थे। वह दिल्ली के लिए नेट में गेंदबाजी में करते थे। वहीं उन्हें लखनऊ के पूर्व सहायक कोच विजय दाहिया ने देखा और वह उनसे काफी प्रभावित हुए। जब दहिया लखनऊ में आए तो उन्होंने इस गेंदबाज के बारे में बताया। हालांकि, पिछले सीजन मयंक इंजरी की वजह से नहीं खेल सके थे लेकिन इस बार जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपनी रफ्तार से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। वैसे तो आईपीएल में उमरान मलिक ने भी 150 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी पर वह टीम इंडिया में लंबे समय के लिए जगह नहीं बना पाए। मयंक की खास बात यह है कि वह बाउंसर और शॉर्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल बहुत अच्छे से करते हैं। उनका अपनी गेंदों पर कंट्रोल भी बहुत अच्छा है। उम्मीद है कि वह आने वाले समय में इसी तरह रफतार से गेंदबाजी करते रहेंगे और जल्द ही भारत के लिए भी खेलते  हुए नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...