आफरीदी भी पीछे नहीं रहे गम्भीर को बधाई देने में, बासित ने कहा मुश्किल है द्रविड़ जितनी क़ामयाबी हासिल करना

Date:

Share post:

सुमित राज

गौतम गंभीर इन दिनों सुर्खियों में हैं और क्यों न हों। बीसीसीआई ने उन्हें अपना हेड कोच जो नियुक्त किया है। इससे पहले वह आईपीएल में केकेआर के मेंटॉर थे। उन्हें आक्रामक फैसलों के लिए जाना जाता है और इस वजह से वह विवादो में घिरे रहे हैं।

ऐसा देखा गया है कि खासकर भारत पाकिस्तान मैच के समय हर किसी नजर गंभीर पर ही टिकी रहती थी। 2007 में इन दोनों टीमों के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम वनडे मैच खेला जा रहा था, जिसमे चौकों के ऊपर शाहिद अफरीदी और गंभीर एक दूसरे में जा भिड़े थे। जब भी ये दोनों मीडिया से मुखातिब होते हैं तो उनसे 2007 के मैच के बारे में अक्सर सवाल पूछे जाते हैं। इतना ही नहीं, गंभीर मैदान पर अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनके हेड कोच बनने के बाद देश-विदेश के दिग्गजों की प्रतिक्रिया आने लगी है। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान शाहिद आफरीदी ने गंभीर को बधाई देते हुए कहा कि यह  गंभीर के लिए यह एक बहुत बड़ा अवसर है और वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्हें इस नई भूमिका के लिए बधाई।  वही  साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने  कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे उनका आक्रामक अंदाज़ पसंद है। वही जैक कालिस ने कहा उनके पास बहुत अनुभव है और वह क्रिकेट को समझते हैं।

वहीं कुछ लोग गंभीर की तुलना पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का कहना है कि गंभीर थोड़ा गुस्सैल हैं। उनका सबसे बड़ा इम्तिहान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान होगा। बासित अली ने कहा द्रविड़ टीम इंडिया के लिए पिता समान हैं और गौतम गंभीर के लिए यह मुकाम हासिल करना मुश्किल होगा। भले ही उन्होंने केकेआर को आईपीएल में इस बार ट्रॉफी जीतने में बड़ा योगदान दिया और शानदार नतीजे हासिल किए लेकिन भारत के हैड कोच के तौर पर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...