आईसीसी सम्मेलन में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर कोई चर्चा नहीं

Date:

Share post:

वैभव मुद्गल

श्रीलंका के कोलंबो में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल की सालाना बैठक में
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। पाकिस्तान में अगले साल
होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने बैठक के आखिरी दिन बजट
को पास कर दिया है।

कोलंबो में सोमवार, 22 जुलाई को चार दिन के आईसीसी वार्षिक सम्मेलन
समाप्त होने के साथ ही एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि इस बार
चैम्पियंस ट्रॉफी का मुद्दा एजेंडे में भी शामिल नहीं था। भारत-पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी गतिरोध पर भी कोई चर्चा नहीं की गई। एक अधिकारी ने
आईसीसी को इस मामले को संभालने का समर्थन किया क्योंकि टूर्नामेंट अभी भी
काफी दूर है।

दोनों देशों के बीच रिश्ते में खटास के चलते बीसीसीआई ने टीम इंडिया को
पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था। इस बार बोर्ड ने यह फैसला
सरकार पर छोड़ दिया है। एक बार फिर पाकिस्तान जाने के लिए हाय-तौबा मची
हुई थी। सालाना बैठक मे सभी सदस्य क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि मौजूद थे।
सभी को उम्मीद थी कि आईसीसी इस मीटिंग में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा
ऐलान कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर
दी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा शेड्यूल भी पीसीबी ने आईसीसी को सौंप
चुकी है जिसमे भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी शामिल है जो लाहौर
में रखा गया है लेकिन इसके बावजूद आईसीसी ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी
है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने इस
बैठक में कोई चर्चा तक नहीं की।

अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन किया
जाना है। भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसे लेकर अब तक कोई फैसला
नहीं किया गया है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब होने की वजह
से भारतीय टीम के पाकिस्तान में खेलने की कोई उम्मीद नहीं है। इससे पहले
भी एशिया कप को लेकर पाकिस्तान ने हाय तौबा मचाई थी लेकिन बीसीसीआई ने
टीम को उनके यहां भेजने से मना कर दिया था जिससे टूर्नामेंट को हाईब्रिड
मॉडल के तहत टीम इंडिया के सारे मैच श्रीलंका में कराए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...