बांग्लादेश ने पाकिस्तान का किया उसी के घर में क्लीन स्वीप

Date:

Share post:

नमन गर्ग

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर पहली बार क्लीन स्वीप कर के इतिहास रच दिया। यह जीत बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है। इसका महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि यह विदेशी जमीन पर क्लीन स्वीप  के साथ आई है।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले बारिश की आशंका जताई जा रही थी। पहले दिन बारिश आई भी, लेकिन दूसरे दिन टेस्ट मैच का शुरू हुआ जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 275 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बनाए। हालांकि एक समय उसने 26 पर 6 विकेट खो दिए थे। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद लिटन दास और मेहदी हसन मिराज की शानदार साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश पाकिस्तान के स्कोर के बहुत करीब पहुंच गया। लिटन दास ने अपनी चौथी टेस्ट सेंचुरी बनाई ।

दूसरी पारी में पाकिस्तान केवल 172 रन बना सका। मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ही पाकिस्तान की ओर से 30 से अधिक रन बना पाए। दूसरी पारी में बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान बल्लेबाजी की कमर तोड़  दी‌। बांग्लादेश को 184 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने चार विकेट  के नुकसान पर आराम से हासिल कर लिया। दूसरी पारी में बांग्लादेशी  सलामी बल्लेबाज जाकिर  ने तेज शुरुआत करके जीत की बुनियाद डाली। उसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने भी औसतन 20 से 30 रनों का सहयोग दिया जिसकी वजह से बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई । इससे पहले अपने घर में पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में केवल इंग्लैंड से क्लीन स्वीप हुआ था। यह केवल दूसरा अवसर है जब किसी टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में उसी के घर में  क्लीन स्वीप किया। अब पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नौ टीमों में आठवें स्थान पर लुढ़क गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...