द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच के रूप में वापसी करेंगे !

Date:

Share post:

नमन गर्ग

पूर्व भारतीय कोच  राहुल द्रविड़ आईपीएल में पहले भी राजस्थान रॉयल्स की
कप्तानी कर चुके हैं। साथ ही वह इसी टीम के मेंटर की जिम्मेदारी भी
सम्भाल चुके हैं। अब चर्चा यह है कि राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स टीम
के हैड कोच बन सकते हैं।

द्रविड़ के साथ संजू सैमसन मिलकर काम करने को तैयार हैं। द्रविड़ ने बतौर
कोच इस वर्ष भारतीय टीम को टी20 विश्व कप जिताया और अब वह 2025 आईपीएल
में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बनने के भी इच्छुक हैं।  पता चला है कि
द्रविड़ ने हाल ही में फ्रैंचाइज़ी के साथ एक डील साइन की है और आगामी
मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में शुरुआती
बातचीत की है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का भी द्रविड़ से
करीब रिश्ता रहा है।

द्रविड़ का आरआर के साथ लम्बा इतिहास रहा है। वह आईपीएल 2012 और 2013
में उनके कप्तान थे और 2014 और 2015 सीज़न में टीम डायरेक्टर और मेंटर के
रूप में काम कर चुके हैं। 2016 में द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स (अब
दिल्ली कैपिटल्स) में चले गए। 2019 में एनसीए से जुड़े जबकि इससे काफी
पहले से एनसीए से जुड़ना चाहते थे।

2021 में उन्हें भारत की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया और
उन्होंने 11 वर्षों में अपने पहले आईसीसी खिताब के साथ अपने तीन साल के
कार्यकाल का अंत किया। आरआर के पूर्व भारतीय बल्लेबाज विक्रम राठौर को
द्रविड़ के सहायक कोच के रूप में साइन करने की भी संभावना है। भारत के
पूर्व चयनकर्ता राठौर 2019 में भारत के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले एनसीए
में द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। 2008 में उद्घाटन सत्र के बाद
से आरआर आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। उनका अगला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
2022 में था जब वह उपविजेता रहे। वे 2023 में प्लेऑफ़ में जगह बनाने में
विफल रहे। सीज़न की शानदार शुरुआत के बावजूद लीग में पांचवें स्थान पर
रहे लेकिन 2024 में ऐसा किया और क्वालीफायर 2 में बाहर हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...