ICC में कौन होगा बोर्ड का प्रतिनिधि, इस पर होगा चुनाव BCCI की AGM में

Date:

Share post:

नमन गर्ग

बीसीसीआई (एजीएम) की 93वीं सालाना बैठक 29 सितम्बर को बैंगलुरु में होगी लेकिन इस बैठक में नए सचिव का चुनाव होने की संभावना नहीं है। इस दौरान बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एमसीए) के नए केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार बैंगलुरु में होने वाली एजीएम में नए बीसीसीआई सचिव के चुनाव की तारीख तय की जा सकती है। इस संबंध में बीसीसीआई ने गुरुवार 5 सितंबर को सभी स्टेट एसोसिएशनों को नोटिस भेजा है। इसके अनुसार, बोर्ड की सालाना बैठक 29 सितंबर को बैंगलुरु में होगी। इस दौरान बैंगलुरु में नवनिर्मित नेशनल क्रिकेट सेंटर का उद्घाटन भी होगा। पिछली AGM 25 सितंबर 2023 को गोवा में हुई थी। जय शाह के आईसीसी का चेयरमैन नियुक्त होने के बाद बीसीसीआई सचिव पद पर चुनाव होना है। हालांकि, जय शाह 29 को बीसीसीआई सचिव के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उन्हें 1 दिसंबर से ही नया पद संभालना है। सभी राज्य क्रिकेट संघों को भेजे गए बैठक के 18 प्वाइंट्स एजेंडे का एक मुख्य बिंदु आईसीसी की बैठकों में बीसीसीआई के प्रतिनिधि की नियुक्ति भी है क्योंकि अब जय शाह इस भूमिका के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। आईसीसी में बीसीसीआई प्रतिनिधि के लिए मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के नाम पर विचार किया जा सकता है लेकिन बिन्नी 69 वर्ष के हैं और इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष है। एजीएम में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में आम निकाय दो प्रतिनिधियों और भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) के एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। साथ ही यौन उत्पीड़न रोकथाम नीति के तहत गठित बीसीसीआई की आंतरिक समिति की रिपोर्ट पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट से संबंधित शीर्ष परिषद द्वारा बनाए गए नियमों को भी मंजूरी दी जाएगी। जो भी हो इस बार बीसीसीआई (एजीएम) के निर्णय का  बेसब्री से इंतजार रहेगा क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों को यह उत्सुकता रहेगी कि जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद बीसीसीआई का सेक्रेटरी कौन बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...