पाकिस्तान दौरे के लिए बेन स्टोक्स की बतौर कप्तान टेस्ट टीम में वापसी

Date:

Share post:

नमन गर्ग

श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान दौरे के लिए भी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चोटिल बेन स्टोक्स की यहां वापसी हुई है, जो द हंड्रेड में हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। बेन स्टोक्स की कमी का खमियाज़ा इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में भुगतना पड़ा था, जहां इंग्लैंड को उनकी कप्तानी बहुत याद आई थी क्योंकि बेन स्टोक्स एक आक्रामक कप्तान है  और अगर वह तीसरे टेस्ट में मौजूद होते तो श्रीलंका को 211 रन चेज करने में भी दिक्कत होती। फिलहाल बेन स्टोक्स ने 23 टेस्ट मैच में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड आठ टेस्ट मैच हारा है, एक ड्रॉ है बाकी 13 टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की अभी तक सबसे बड़ी विदेशी जीत पाकिस्तान के खिलाफ ही रही है जहां उन्होंने पाकिस्तान के घर में पाकिस्तान को व्हाइट-वॉश किया इसलिए बतौर कप्तान स्टोक्स की वापसी से पाकिस्तान के लिए आगामी सीरीज में खतरे की घंटी बज चुकी है। पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ब्रायडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स को मौका मिला है। इसके अलावा सीनियर स्पिन गेंदबाज जैक लीच की टीम में वापसी हुई है, जो भारत दौरे के बाद से इंग्लिश टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं। गेंदबाज कार्स इंग्लैंड के लिए 14 वनडे और 3 T20I मैच खेल चुके हैं, जबकि बल्लेबाज कॉक्स ने अभी तक कोई इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है। इस टीम में कार्स के अलावा लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज जोश हल भी हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में तीन विकेट हासिल किए थे। हल को इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड के चोटिल होने के बाद जगह मिली है, जो करीब एक साल से ज्यादा समय के लिए बाहर हो गए हैं। इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाजों की इस लिस्ट में गस एटकिंसन, ओली स्टोन, क्रिस वॉक्स और मैथ्यू पोट्स का नाम भी शामिल है। जैक क्राउली और बेन डकेट टीम में ओपनर के तौर पर हैं, जबकि उपकप्तान ओली पॉप नंबर तीन पोजीशन के लिए चुने गए हैं और जेमी स्मिथ बतौर विकेटकीपर चुने गए हैं। इसके अलावा स्पिन विभाग से लीच के साथ इस टीम में शोएब बशीर, रेहान अहमद का विकल्प हैं। पाकिस्तान में होने वाली यह टेस्ट सीरीज सात अक्टूबर से शुरू होगी, जो 28 अक्टूबर तक खेली जानी है। इस सीरीज के लिए फिलहाल जो तीन स्थान निर्धारित किए गए हैं- वे मुल्तान, कराची और रावलपिंडी हैं।

पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...