निष्ठा चौहान
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच शुरू होने वाला है। मुंबई में 20 मार्च को होने वाली सालाना कप्तानों की बैठक में सभी दस टीमों के कप्तान शामिल होंगे। यह बैठक दोपहर में बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित होगी, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के कप्तान और मैनेजर शामिल होंगे। इस खास बैठक में टूर्नामेंट के नए नियमों, स्पॉन्सरशिप रणनीतियों और जरूरी प्रोटोकॉल पर चर्चा की जाएगी। आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत 22 मार्च को होगी, जब पिछले चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।
बीसीसीआई आईपीएल प्रबंधन ने फ्रेंचाइजी को भेजे ईमेल में बताया है कि क्रिकेट सेंटर में होने वाली यह बैठक करीब एक घंटे चलेगी। यह एक तरह से जानकारी सत्र होगा। बैठक के बाद होटल में ही स्पॉन्सर से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम लगभग चार घंटे तक चलेगा, जिसमें सभी कप्तानों का फोटोशूट भी होगा।
आमतौर पर कप्तानों की बैठक और प्री-सीजन फोटोशूट उसी शहर में होता है, जहां पहला मैच खेला जाना है लेकिन इस बार बीसीसीआई ने एक रणनीति कदम उठाते हुए इसे अपने मुख्यालय में आयोजित करने का फैसला किया है।
आईपीएल 2025 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 65 दिन चलेंगे। लीग स्टेज के 70 मैच 18 मई तक समाप्त हो जाएंगे, जिसमें 12 दिन डबल हेडर होंगे। यानी एक ही दिन में दो मुकाबले होंगे। फाइनल मुकाबला 25 मार्च को कोलकाता में आयोजित होगा।
आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तानों को एलान हो चुका है। हाल ही में अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। अन्य नौ टीमों के कप्तान इस प्रकार हैं: · हार्दिक पांड्या (MI), पैट कमिंस (SRH), रुतुराज गायकवाड़ (CSK), रजत पाटीदार (RCB), ऋषभ पंत (LSG), श्रेयस अय्यर (PBKS), संजू सैमसन (RR), आजिंक्य रहाणे (KKR) और शुभमन गिल (GT)।
आईपीएल 2025 के मैच कुल 13 जगहों पर खेले जाएंगे। 10 टीमों के होम ग्राउंड इस प्रकार हैं: अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर (मोहाली), दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद। इनके अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला में भी मुकाबले होंगे।
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होमग्राउंड गुवाहाटी है, जहां टीम के दो मुकाबले खेले जाएंगे। 26 मार्च को कोलकाता के खिलाफ और 30 मार्च को चेन्नई के खिलाफ यहां मुकाबला होगा। पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड धर्मशाला है, जहां टीम कुल तीन मैच खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा होमग्राउंड विशाखापट्टनम है, जहां टीम कुल दो मुकाबले खेलेगी। ज्यादातर कप्तान अपनी टीमों के साथ जुड़ चुके हैं जबकि चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ी भी कैंप में पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस रविवार को हैदराबाद पहुंचे। उन्होंने बताया है कि भले ही आईपीएल फाइनल में ठीक दो हफ्ते बाद, 11 जून से लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हो, लेकिन फिर भी वे पूरे आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आईपीएल भारत का मशहूर फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो हर साल मार्च से मई के बीच टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होता है। इसकी शुरुआल 2008 में आठ टीमों के साथ हुई थी। पहले सीजन के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा पांच-पांच बार खिताब अपने नाम किए हैं जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार खिताब जीतकर तीसरी सबसे सफल टीम का स्थान हासिल किया है।