केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और 33 गेंद पर हॉफ सेंचुरी पूरी करने के साथ ही उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत में अहम भूमिका निभाई।
राहुल के इस सीजन का पहला और आईपीएल करियर का 38वां पचासा है। राहुल का विकेट आखिरी ओवर में जाकर गिरा। इस पारी के बादौलत दिल्ली कैपिटल 183 रन पर पहुंच गई। राहुल ने कई गैर-परम्परागत शॉट लगाए जो उनका स्वाभाविक खेल नहीं है। उन्होंने स्वीप शॉट और रिवर्स स्कूप शॉट भी लगाए। इस पारी से उनका कांफिडेंस बढेगा।
केएल राहुल के साथ जैक फ्रेजर मैकगुर्क ओपनिंग के लिए उतरे। शुरुआती झटकों के बाद राहुल ने अभिषेक पोरल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी को पूरी की। पॉवरप्ले के समाप्त होने के बाद रवींद्र जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका दिया। अभिषेक पोरल और केएल राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हो रही थी लेकिन जडेजा ने इसे तोड़ा। राहुल और पोरेल ने 54 रन जोड़े।
आईपीएल के पहले मैच में केएल राहुल निजी कारणों से बाहर थे। दूसरे मैच में हैदराबाद के खिलाफ राहुल की वापसी हुई और उन्होंने पांच गेंदों पर 15 रन बनाए, जिसने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई।