आशीष मिश्रा
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का आज से साउथ अफ्रीका में आगाज हो गया
है। भारतीय टीम अपनी शुरुआत 20 जनवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ पहला
मुकाबला खेलते हुए करेगी। भारत इस बार मौजूदा चैंपियन है। इस बार
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 4-4 के चार अलग
ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें भारतीय टीम को ग्रुप ए में शामिल किया
गया है जिसमें उसके साथ बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका की टीमें भी
शामिल है। अंडर 19 भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन हैं। अब तक भारत ने 5
बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है। 24 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में
कुल 41 मैच खेले जाएंगे।
आईसीसी का यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में होना था लेकिन फिर कुछ कारणों
से दक्षिण अफ्रीका को मेजबानी सौंपी गई। इसमें चार समूहों में चार चार
टीमें रखी गई है। हर समूह से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी।
सेमीफाइनल आठ और छह फरवरी को जबकि फाइनल 11 फरवरी को बेनोनी में होगा।
टीम इंडिया के लिए अंडर-19 क्रिकेट से एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी मिले
हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे
खिलाड़ियों ने इस आयु वर्ग में अपने खेल से खूब धमाल मचाया। कैफ और विराट
जैसे खिलाड़ी तो टीम की कप्तानी करते हुए चैंपियन भी बने। ऐसे में एक बार
फिर से नए विराट कोहली की खोज शुरू हो चुकी।
ग्रुप स्टेज में भारतीय अंडर 19 टीम का शेड्यूल
20 जनवरी – भारत अंडर 19 बनाम बांग्लादेश अंडर 19
25 जनवरी – भारत अंडर 19 बनाम आयरलैंड अंडर 19
28 जनवरी – भारत अंडर 19 बनाम अमेरिका अंडर 19
अंडर 19 वर्ल्ड कप में इतने बजे शुरू होंगे भारतीय टीम के मैच
साउथ अफ्रीका में शुरू हो चुके अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के
मुकाबलों के शुरू होने की टाइमिंग को लेकर बात की जाए तो वह भारतीय
समयानुसार दोपहर 1:30 पर शुरू होंगे।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत टीम का पूरा स्क्वॉड-
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु
मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर),
सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर),
धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
रिजर्व खिलाड़ी – प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान।