~हर्षराज
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर एक साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टी20 का आखिरी मैच भी अपने नाम किया और कंगारू टीम को 4-1 से मात दी। आखिरी मुकाबले में भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल का अहम योगदान रहा। उन्होने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी कमाल किया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और इस अवॉर्ड को जीतकर उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियो का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अक्षर पटेल ने पांचवीं बार जीता प्लेयर ऑफ द मैच
अक्षर पटेल भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक पांच बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है और अवॉर्ड जीतने के साथ उन्होंने आर अश्विन, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह और के एल राहुल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने चार बार यह खिताब अपने नाम किया था। इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 15 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। वही दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं।
टी20 में कैसे है अक्षर पटेल के आंकड़े?
अक्षर ने अब तक 50 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 25.46 के औसत से 45 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 50 मैचों में 144.40 के औसत से 361 रन बनाए हैं। उनकी सफलता की शुरुआत 2012 में हुई जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए अपने करियर की शुरुआत की और गेंद को दोनों तरफ सटीकता के साथ स्पिन करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन पर किसी का ध्यान नहीं गया। 2014 में उन्हें आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में जगह मिली। पंजाब की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते हुए वह जल्द ही टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए और उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी क्षमता साबित की। फिलहाल वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं।