नमन गर्ग
भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। दलीप ट्रॉफी में 181 रन की पारी खेलने के बाद उनकी चर्चा हर क्रिकेट फैन की जुबान पर है। साथ ही सभी को इंतजार है कि आखिर कब मुशीर घरेलू से इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर तय करेंगे।
ताजा खबर सामने आई है कि मुशीर खान को अपने करियर को और बुलंदी पर चढ़ाने के लिए एक बड़ा मौका मिलेगा क्योंकि अजित आगरकर ने उन्हें इंडिया-ए टीम में जगह देने का ऐलान कर दिया है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि भारत का चीफ सिलेक्टर दो महीने बाद के दौरे का एक खिलाड़ी पहले से ही तय करके उसकी घोषणा कर दे।
19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। सरफराज खान को तो जगह मिल गई है लेकिन उनके छोटे भाई को अभी और मेहनत कर अपने आप को साबित करके दिखाना है। हालांकि उन्हें दलीप ट्रॉफी में 181 रन की पारी खेलने का इनाम मिल चुका है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजित आगरकर पहले ही मुशीर खान का नाम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नियुक्त कर चुके हैं । दलीप ट्रॉफी के पहले दो मैचों में सबसे चर्चित खिलाड़ी मुशीर खान थे। इंडिया-बी की ओर से खेलते हुए उन्होंने इंडिया-ए के खिलाफ 373 गेंदों में 181 रन की पारी खेली थी, जिसमें 16 चौके और 5 छक्के शामिल थे। एक समय पर इंडिया-बी सिर्फ 94 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। इस मुश्किल स्थिति में मुशीर खान ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर 205 रन की साझेदारी की। तेज रफ्तार से मुशीर खान भारतीय घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम बनते जा रहे हैं। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 64 की लाजवाब औसत के साथ 710 रन बनाए हैं।
इसके अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी मुशीर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि उन्हें भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के दूसरे मैच के स्क्वाड में जगह मिल सकती है लेकिन चयनकर्ता अभी किसी भी प्रकार की जल्दबाजी के मूड में नहीं लग रहे । भारतीय क्रिकेट फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं की मुशीर खान जैसे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दे रहे हैं, वैसे ही जब उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा तब वह यही शानदार प्रदर्शन दोहराएंगे।