यशोदा बहुगुणा
जसप्रीत बुमराह को इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वह अपने पिता को याद करके भावुक हो गए। उन्होने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसमे वे काफी भावुक दिखाई दिए। उस पोस्ट पर उनकी पत्नी संजना गणेशन की भी प्रतिक्रिया आई। जसप्रीत बुमराह जब पांच साल के थे, तब उनके पिता जसबीर सिंह का देहांत हो गया था। उसके बाद उनकी परवरिश उनकी मां ने की जो अहमदाबाद के स्कूल में एक टीचर थीं।
जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपने इमोशंस को ज्यादा जाहिर नहीं करते। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी में आपकी कमी महसूस होती है। उन्होने कहा कि जब से मैं खुद पिता बना हूं तब से
मुझे यह बात समझ आई है और इसका एहसास हुआ कि मैंने अपनी जिंदगी में क्या मिस किया है। जसप्रीत बुमराह ने कहा – पापा ! हम आपको अच्छी यादों के साथ याद करते है पर काश आप हमारे साथ होते। बुमराह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होने सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की फोटो को
शेयर किया।
जसप्रीत बुमराह के बेटे का जन्म पिछले साल चार सितम्बर को हुआ। उन्होंने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की उसमे जसप्रीत बुमराह अपने पिता की गोद में दिखाई दे रहे हैं। उनका ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
क्रिकेट की बात करें तो वह लगातार 140- 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं जिससे वह भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन जाते हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार था। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और दो मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज मे एक बार फिर से खेलते हुए नजर आएंगे और उनसे टीम इंडिया को काफी
उम्मीदें हैं।