~आशीष मिश्रा
अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज़ में जहां टीम
इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है वहीं अफगानिस्तान
के लिए उनके स्टार खिलाड़ी राशिद खान, नूर अहमद और नवीन उलहक जैसे
खिलाड़ी खेलते हुए नजर आंएगे।
भारत की टीम में जहां कई अनुभवी खिलाड़ी हैं वहीं अफगानिस्तान की टीम को
भी किसी भी लिहाज से कम नहीं आंका जा सकता। टीम में शामिल बहुत से अफगान
खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अच्छा खासा अनुभव रहा है चाहें आईपीएल
हो या अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम (लखनऊ) में अभ्यास करना।
अफगानिस्तान ने एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को
हराया है और वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान को मात दी है। इससे
उनके खिलाड़ियों ने ये बता दिया है कि वे किसी भी टीम को मुश्किल में डाल
सकते हैं। अफगानिस्तान के कुछ ऐसे खिलाड़ी जो भारत के लिए खतरा साबित हो
सकते हैं।
राशिद खान
राशिद खान अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी और चर्चित खिलाड़ियों में से एक
हैं। उन्होंने 82 टी20 मैचों में 130 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर भारत
में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 22 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 47
विकेट हैं। आईपीएल के 109 मैचों में उनके नाम 139 विकेट है। उनके आंकड़े
ये बताते हैं कि वह भारतीय पिचों पर वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं।
मुजीब उर रहमान
22 साल के इस युवा ऑफ स्पिन गेंदबाज ने 43 टी20 मैचों में 56 विकेट झटके
हैं। वह भारत में आकर और भी खतरनाक हो जाते हैं। आईपीएल के कुल 19
मुकाबले में उनके नाम 19 विकेट हैं। मुजीब और राशिद खान की स्पिन जोड़ी
भारत के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।
मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। शानदार ऑलराउंडर
होने के साथ वह अफगानिस्तान के कप्तान भी रह चुके हैं। भारत में उन्होंने
22 मैच में 466 रन बनाए हैं और 19 विकेट झटके हैं। आईपीएल के 17 मैचों
में उनके नाम 200 रन और 13 विकेट हैं।
इन खिलाड़ियों के अलावा कप्तान इब्राहिम जादरान, करीम जन्नत, रहमानुल्लाह
गुरबाज़ जैसे शानदार खिलाड़ी भी हैं। अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अभी
तक कुल पांच टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें चार में उन्हें हार का सामना
करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा रहा है। हार्दिक पांड्या के टीम में न होने
के कारण रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। उनका प्रदर्शन अफगानिस्तान
के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। मात्र दो मैचों में उनके नाम सिर्फ 75 रन
हैं। हालांकि विराट कोहली के नाम तीन टी20 मैचों में 172 रन हैं जिसमें
122 रन की शानदार पारी भी शामिल है। देखना होगा कि अफगानिस्तान की खतरनाक
स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज़ कैसा प्रदर्शन करते हैं।