बांग्लादेश को अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में 142 रनों से धूल चटाकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 9 विकेट पर 331 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। पहली बार अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से वनडे सीरीज जीती है।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के शानदार शतकों के मदत से अफगानिस्तान ने 331 रन बनाए। गुरबाज को इब्राहिम जदरान का भी भरपूर साथ मिला और दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 36.1 ओवर में 256 रन की साझेदारी जमाई। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान की ओर से हुई यह किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है। गुरबाज और जदरान ने 13 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। जदरान ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक सिक्स की मदद से 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज ने मैदान मे डटकर बल्लेबाजी नहीं की और आउट होते रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कुछ देर बल्लेबाजी की उन्होंने 69 रन कि पारी खेली और किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा । अफगानिस्तान के गेंदबाज मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी की घातक गेंदबाजी देखने को मिली दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए । और इन्ही गेंदबाजों के बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 142 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली। पहली बार अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है।
सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भी अफगानिस्तान का बोलबाला रहा था और टीम ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में बांग्लादेश को 17 रन से हराया था। पहले एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था और टीम 169 रन ही बना सकी थी। हालांकि, एकमात्र टेस्ट मैच में मेजबान टीम अफगानिस्तान पर भारी पड़ी थी और रिकॉर्ड 546 रन से जीत दर्ज की थी।