वर्ल्ड कप 2023 का पहला उलटफेर हो चुका है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे की टीम अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ पहली हार है। मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच हार चुकी अफगानिस्तान ने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा। अफगानिस्तान ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग रहमानुल्लाह गुरबाज की 80 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 284 रन बनाए थे।
अफगानिस्तान से मिले 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो सिर्फ रन बनाकर आउट हुए। बेयरस्टो को फजलहक फारूकी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद जो रूट भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। रूट 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुजीब उर रहमान ने बोल्ड किया। इसके बाद सभी की नजरें डेविड मलान पर थीं, लेकिन मलान ज्यादा देर अफगान स्पिनर्स का सामना नहीं कर सके। वह 39 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड ने नियमति अंतराल पर विकेट गंवाए। एक तरफ से इंग्लैंड की टीम नियमति अंतराल पर विकेट खो रही थी। वहीं दूसरी तरफ से हैरी ब्रूक लगातार रन बना रहे थे. वह आसानी से चौके लगा रहे थे। हालांकि, ब्रूक के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। इस दौरान जोस बटलर नौ लियाम लिविंग्सटोन 10, सैम कर्रन 10 और क्रिस वोक्स 09 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हैरी ब्रूक भी पवेलियन लौट गए। ब्रूक ने 61 गेंदों में 66 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला अंत में आदिल रशीद ने 13 गेंदों में 22, मार्क वुड ने 22 गेंदों में 18 और रीस टॉप्ले ने सात गेंदों में 15 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया।
अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 37 रन देकर तीन और मुजीब उर रहमान ने 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद नबी ने सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट झटके। इसके अलावा फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को एक-एक सफलता मिली। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने दिखाया की इस वर्ल्ड कप में हल्के में नया लिया जाए।