~सुहानी गुप्ता
दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के बच्चों ने पाकिस्तान
और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में कमेंटरी की
फील्ड में कदम रखकर एक नई शुरुआत की। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में
तीन जनवरी से खेला जा रहा है।
विल सायमंड्स यानी एंड्रयू सायमंड्स का बेटा तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने
से पहले दोनों टीमो से मिला था और मैच से पहले पाकिस्तान टीम के साथ
प्रैक्टिस में भाग लिया और खिलाड़ियों के साथ काफी देर तक समय बिताया और
उनसे लम्बी बातचीत की। खिलाड़ियों ने विल का तहे दिल से स्वागत किया।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट नामक पेज पर इन दोनों की वीडियो डाली
गई जो वायरल हो रही है। इस वीडियो में प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तानी
खिलाड़ी शान मसूद, बाबर आजम, मुहम्मद रिज़वान, शाहीन शाह आफरीदी और हारिस
रऊफ विल के साथ समय बिताते देखे गए। पाकिस्तान टीम ने एंड्रयू के बेटे के
साथ क्रिकेट का भी लुत्फ उठाया। इन खिलाड़ियों ने विल का गर्मजोशी से
स्वागत किया और पूरी टीम ने भी उनका स्वागत किया। विल ने खिलाड़ियों के
लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। इस दौरान विल ने यह साबित कर दिया कि
उन्हें ये हुनर अपने पिता से विरासत में मिला है।
विल सायमंड्स के पिता एंड्रयू सायमंड्स ऑस्ट्रेलिया के जाने माने
ऑलराउंडर थे, जिन्होंने बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में तीनों फॉर्मेट खेले।
वह दो विश्व कप विजेता टीमों के महत्वपूर्ण सदस्य थे। इसके अलावा वह
आईपीएल में मुम्बई इंडियंस की ओर से खेले। उसी साल उनके घर में बेटी क्लो
ने जन्म लिया।
सायमंड्स का 46 साल की उम्र कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। उन्होंने
अपनी रिटायरमेंट के बाद कुछ समय तक कॉमेंटेटर का कार्य भी किया। अब उनके
बेटे ने उनकी कॉमेंटरी की परम्परा को आगे बढ़ाने का फैसला किया और उन्हें
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में यह मौका मिला। एक ब्रॉडकास्ट साइट ने
एंड्रयू सायमंड्स के बच्चो की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘ये दोनों काफी
आत्मविश्वास से बात कर रहे थे और उनके पिता अगर ज़िंदा होते तो वह इन पर
गर्व करते।