एशिया कप का आगाज़ होने में हफ्ते भर का वक्त बचा है। 39 साल पहले इस
सफर की शुरुआत हुई थी। भारत के नाम सबसे ज्यादा खिताब हैं। इस टूर्नामेंट
के 16वें सीजन का आगाज़ 30 अगस्त से है। पाकिस्तान और श्रीलंका में इस
बार टूर्नामेंट का आयोजन होगा। पिछले 15 सीज़न में तीन टीमें ही चैंपियन
बनी हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अभी तक के हुए एशिया कप में सबसे
ज्यादा रन किन खिलाड़ियों ने बनाए हैं और सबसे ज़्यादा विकेट किसके नाम
हैं।
1984 से 2014 तक 12 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हुआ।
2016 में पहली बार टी20 फॉर्मेंट में मैच खेले गए। उसके बाद 2022 में भी
टी20 फॉर्मेट में ही टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। अब तक 15 में से 13 आयोजन
वनडे के और दो टी 20 के हुए हैं। इन दो टी20 एशिया कप में सबसे अधिक रन
विराट कोहली के नाम हैं, जिन्होंने 429 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाज़ी में
अल-अमीन हुसैन ने सबसे ज्यादा 11 विकेट 2016 में हासिल किए। वहीं पिछले
साल एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 11 विकेट अपने नाम किए
थे। 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो रही है। देखना होगा कि इस बार किन
बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलता है ।